Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शाओमी की टक्‍कर में सैमसंग ने शुरू की गैलेक्‍सी ऑन7 प्राइम की बिक्री, कीमत 12990 रुपए से शुरू

शाओमी की टक्‍कर में सैमसंग ने शुरू की गैलेक्‍सी ऑन7 प्राइम की बिक्री, कीमत 12990 रुपए से शुरू

शाओमी और दूसरी चाइनीज़ कंपनियों को पछाड़ने के लिए सैमसंग ने हाल ही में अपना नया फोन गैलेक्‍सी ऑन7 प्राइम भारत में लॉन्‍च किया था। अब कंपनी ने इसकी बिक्री भी शुरू कर दी है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : January 20, 2018 12:51 IST
samsung
samsung

नई दिल्‍ली। शाओमी और दूसरी चाइनीज़ कंपनियों को पछाड़ने के लिए सैमसंग ने हाल ही में अपना नया फोन गैलेक्‍सी ऑन7 प्राइम भारत में लॉन्‍च किया था। अब कंपनी ने इसकी बिक्री भी शुरू कर दी है। यह फोन ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंयिया के अलावा सैमसंग की ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध हो गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया है। इसमें पहला है 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्‍ट मैमोरी वाला, जिसकी कीमत 12990 रुपए है। वहीं दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी वाला है, जिसकी कीमत 14990 रुपए रखी गई है।

लॉन्‍चिंग ऑफर के तहत कंपनी इस फोन पर ऑफर भी दे रही है। यदि आप अमेजन पे बैलेंस के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको वॉलेट में 20 फीसदी का कैशबैक मिल सकता है। वहीं एचडीएफसी बैंक शॉपिंग करने पर 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। वहीं जियोमनी से पेमेंट करने पर 2000 रुपए कैशबैक मिलेगा। लेकिन इसके लिए आपको 24 महीने में 299 रूपए के कुल 26 रिचार्ज कराने होंगे।

फोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्राइम स्मार्टफोन में 5.5-इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080 x 1920 पिक्‍सल है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। आपको हमने पहले ही बताया है कि इसमें दो मेमोरी और रैम के विकल्‍प दिए गए हैं। दोनों ही वेरिएंट्स में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए भी 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 3300 एमएएच की बैटरी है और ये डिवाइस एंड्रॉयड 7.1.1 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। ये स्मार्टफोन सैमसंग Pay मिनी सपोर्ट के साथ आता है जिसकी मदद से आप आसानी से भुगतान कर सकते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement