Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सैमसंग का चौथी तिमाही में मुनाफा 50 प्रतिशत बढ़ा, 7.9 अरब डॉलर रहा परिचालन मुनाफा

सैमसंग का चौथी तिमाही में मुनाफा 50 प्रतिशत बढ़ा, 7.9 अरब डॉलर रहा परिचालन मुनाफा

सैमसंग का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 50 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोतरी तब दर्ज की गई, जब गैलेक्सी नोट 7 की विफलता से साख को बट्टा लगा।

Abhishek Shrivastava
Published : January 24, 2017 17:04 IST
सैमसंग का चौथी तिमाही में मुनाफा 50 प्रतिशत बढ़ा, 7.9 अरब डॉलर रहा परिचालन मुनाफा
सैमसंग का चौथी तिमाही में मुनाफा 50 प्रतिशत बढ़ा, 7.9 अरब डॉलर रहा परिचालन मुनाफा

सोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 50 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोतरी ऐसे समय में दर्ज की गई, जबकि गैलेक्सी नोट 7 की भारी विफलता से दुनिया भर में उसकी साख को बट्टा लगा था।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने एक बयान में कहा है कि अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका परिचालन मुनाफा 7.9 अरब डॉलर रहा। आलोच्य तिमाही में कंपनी का कारोबार 53.3 लाख करोड़ वॉन पर अपरिवर्तित रहा। कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी नोट की विफलता व इसे बाजार से वापस मंगवाए जाने के बावजूद समूचे साल में उसका वित्तीय परिणाम बहुत अच्छा रहा।

  • 2016 में कंपनी का परिचालन मुनाफा 10.7 प्रतिशत बढ़कर 29.2 लाख करोड़ वॉन रहा। वहीं कंपनी का कारोबार 0.6 प्रतिशत बढ़कर 201.9 लाख करोड़ रुपए रहा।
  • विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी के कारोबार में यह क्रम इस साल भी बना रहेगा।
  • कंपनी ने गैलेक्सी नोट-7 बड़ी उम्मीद व अपेक्षाओं के साथ उतारा था और उसे उम्मीद थी कि यह आईफोन को टक्कर देगा।
  • लेकिन चार्जिंग के दौरान आग लगने की कई घटनाएं सामने आने के बाद कंपनी को गैलेक्सी नोट-7 को बाजार से वापस लेना पड़ा।
  • इससे कंपनी को अरबों डॉलर का मौद्रिक नुकसान हुआ, वहीं साख को बट्टा अलग से लगा।
  • इसी दौरान कंपनी के मालिक परिवार का नाम एक राजनीतिक घोटाले में भी फंस गया।
  • सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, सैमसंग समूह की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है।
  • कंपनी ने सितंबर 2016 में गैलेक्सी नोट-7 की 25 लाख इकाइयां बाजार से वापस लेने की घोषणा की।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement