Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 2016 में स्‍मार्टफोन बाजार में Samsung, और Freedom की रही सबसे अधिक चर्चा, स्‍वचालित कार भी बनी सुर्खियां

2016 में स्‍मार्टफोन बाजार में Samsung, और Freedom की रही सबसे अधिक चर्चा, स्‍वचालित कार भी बनी सुर्खियां

स्‍मार्टफोन बाजार ज्‍यादातर स्मार्टफोन निर्माताओं ने इनोवेशन के बूते नई ऊंचाइयों को छुआ वहीं कुछ Samsung ने असफलता के कारण निराश भी किया।

Manish Mishra
Updated : December 22, 2016 15:16 IST
2016 में स्‍मार्टफोन बाजार में Samsung, और Freedom की रही सबसे अधिक चर्चा, स्‍वचालित कार भी बनी सुर्खियां
2016 में स्‍मार्टफोन बाजार में Samsung, और Freedom की रही सबसे अधिक चर्चा, स्‍वचालित कार भी बनी सुर्खियां

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन बाजार में टेक्‍नोलॉजी खासकर दूरसंचार के क्षेत्र में वर्ष 2016 ने उपभोक्ताओं को आर्टिपिफशियल इंटेलीजेंसी (AI), वर्चुअल रियलिटी (VR) और संवर्धित वास्तविकता (AR) जैसे इनोवेशन से रू-ब-रू करवाया। इस दौरान ज्‍यादातर स्मार्टफोन निर्माताओं ने इन इनोवेशन के बल पर कारोबार में नई ऊंचाइयों को छुआ वहीं कुछ कंपनियों के महत्वाकांक्षी उत्पादों की असफलता के कारण उनकी छवि को नुकसान भी हुआ।

यह भी पढ़ें : LeEco और Coolpad ने लॉन्च किया 6GB रैम वाला नया Cool S1 स्‍मार्टफोन, One Plus 3 से है सस्‍ता

Samsung गैलेक्‍सी नोट-7 और Freedom 251 ने किया निराश

  • स्मार्टफोन बाजार में सबसे बड़ी असफलता Samsung की गैलेक्सी नोट-7 स्मार्टफोन के हिस्से आई।
  • वहीं कई गंभीर दुर्घटनाओं के कारण चालकरहित कारों का भविष्य कई वर्ष और आगे चला गया।
  • लेकिन भारतीय मोबाइल बाजार में वर्ष का सबसे चर्चित उत्पाद नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल द्वारा 251 रुपये से कम राशि में पेश किया गया Freedom 251 रहा।
  • हालांकि, इतनी कम राशि के बावजूद यह फोन भी बाजार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में असफल ही रहा।

तस्‍वीरों में देखिए दमदार बैटरी वाले ऐसे पांच स्‍मार्टफोन्‍स, जिनकी कीमत है 9,000 रुपए से कम

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

videocon_krypton3IndiaTV Paisa

Intex-AquaIndiaTV Paisa

Intex-Aqua-Ace-MiniIndiaTV Paisa

Lyf-Water-7 IndiaTV Paisa

Yu-Yureka-SIndiaTV Paisa

Samsung ने गैलेक्‍सी नोट-7 लिया वापस

  • Samsung में अगस्त में अपना फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी नोट-7 बाजार में उतारा, जिसकी एप्पल के फ्लैगशिप फोन आईफोन-7 और गूगल के फ्लैगशिप फोन पिक्सल से सीधी टक्कर मानी जा रही थी।
  • लेकिन कुछ ही दिन बाद फोन की बैट्री फटने की खबरें आने लगीं और चार्ज करने के दौरान फोन के आग पकड़ने की दुर्घटनाएं घटने के बाद दक्षिण कोरिया की इस शीर्ष कंपनी को बिक चुके 25 लाख स्मार्टफोन पूरी दुनिया के बाजारों से वापस लेने पड़े।
  • Samsung ने नोट-7 फोन के मौजूदा ग्राहकों को पुराना फोन बदलकर नया फोन देने की पेशकश दी, लेकिन बदलकर दिए गए नए स्मार्टफोन में भी आग लगने की घटनाएं सामने आने लगीं जिसके चलते कंपनी को अंतत: अक्टूबर में अपने इस महत्वाकांक्षी फोन का उत्पादन रोकना पड़ा।
  • Samsung ने आखिरकार नोट-7 का उत्पादन पूरी तरह बंद कर दिया, क्योंकि कंपनी के अनुमान के मुताबिक, इस फोन के कारण कंपनी को चौथी तिमाही में दो अरब डॉलर का नुकसान होता और 2017 की पहल तिमाही में यह नुकसान 88 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान था।

Freedom 251 भी हुआ फेल

  • वर्ष की दूसरी सबसे बड़ी असफलता भारतीय कंपनी के हिस्से आई।
  • फरवरी में रिंगिंस बेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने जैसे ही फ्रीडम-251 लाने की घोषणा की, यह फोन पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बन गया।
  • तमाम विवादों के बाद जुलाई में कंपनी ने 5000 फोन बेचने की घोषणा की और कहा कि आने वाले समय में कंपनी पहले से पंजीकृत 65,000 ग्राहकों को भी फोन वितरित करेगी।
  • लेकिन जल्द ही कंपनी की सारी घोषणाएं धूमिल होती गईं और विशेषज्ञों ने इसे ‘डिजिटल उद्योग का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा करार दिया’।
  • दिसंबर में खबरें आ गईं कि रिंगिंग बेल्स ने अपने स्टोर बंद कर दिए हैं।
  • कंपनी ने इससे इनकार किया, लेकिन अभी भी बाजार में इस सस्ते फोन का इंतजार ही है।

यह भी पढ़ें : बीएसएनएल के यूजर्स का मोबाइल बन जाएगा एटीएम, एक जनवरी से शुरू होगी सर्विस

एक मार्केट रिसर्च कंपनी साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) के प्रधान विश्लेषक फैजल कावूसा ने बताया

कोई भी शिक्षित व्यक्ति या प्रौद्योगिकी की समझ रखने वाला व्यक्ति इस पर संदेह करेगा। इसे डिजिटल दुनिया के सबसे बड़े फर्जीवाड़े के रूप में देखा जा सकता है।

ड्राइवरलेस कार ने भी किया निराश

  • डिजिटल दुनिया की अगले सबसे बड़ी घोषणा चालकरहित या स्वचालित कार के लांच की रही और इसमें गूगल, टेस्ला, वोल्वो, उबर, लाईको और एप्पल जैसी कंपनियां भी हाथ आजमाने से नहीं चूकीं।
  • अमेरिकी रिसर्च कंपनी ग्रैंड व्यू रिसर्च के मुताबिक, 2024 तक डिजिटल कार का वैश्विक बाजार 138,089 कार प्रति वर्ष का हो जाएगा।
  • लेकिन मई में इस महात्वाकांक्षी  योजना को तब बड़ा झटका लगा जब टेस्ला मॉडल एस की एक कार स्वचालित मोड में चलते हुए एक ट्रैक्टर ट्रेलर से जा भिड़ी और उसमें सवार जोशुआ ब्राउन की मौत हो गई।

टेस्ला ने घटना के बाद अपने बयान में कहा कि कार ट्रैक्टर ट्रेलर को ट्रेस नहीं कर पाई और कार की ब्रेक ने भी काम नहीं किया, जबकि आकाश पूरी तरह साफ था।

Google की कार ने भी किया निराश 

  • स्वचालित कार की सबसे भीषण दुर्घटना सितंबर में हुई, जब गूगल की एक चालकरहित कार रेड लाइट को पार कर रही एक वाणिज्यिक वाहन से टकरा गई।
  • मिशिगन विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, 40 फीसदी भारतीय नागरिकों और 36 फीसदी अमेरिकी नागरिकों का मानना है कि चालक रहित या स्वचालित कार में सवारी करते हुए उन्हें डर लगेगा।

Volvo की ऑटोमेटिक ट्रेलर हुई हिट

  • डिजिटल कारों के भविष्य को लेकर जो एकमात्र अच्छी खबर रही, वह 18 पहियों वाली वोल्वो की स्वचालित ट्रेलर के फोर्ट कोलिंस से कोलोरेडो होते हुए सफलतापूर्वक कोलोरैडो स्प्रिंग्स तक बडवाइजर बीयर के 50,000 कैन पहुंचाने की रही।
  • यह एक प्रायोगिक सफर था जो सफल भी रहा। इस सफल प्रयोग ने जरूर चालकरहित स्वचालित कारों के भविष्य को लेकर एक उम्मीद जगाया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement