Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 26 मई को लॉन्च होगा सैमसंग का गैलेक्सी C5 और c7

26 मई को लॉन्च होगा सैमसंग का गैलेक्सी C5 और c7

सैमसंग अपना नया गैलेक्सी C5 और c7 26 मई को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू किए हैं। इनकी कीमत 16,400 और 18,500 रुपए हो सकती है।

Dharmender Chaudhary
Published on: May 22, 2016 9:56 IST
26 मई को लॉन्च होगा सैमसंग का गैलेक्सी C5 और c7, कीमत 14,400 और 18,500 रुपए रहने की उम्मीद- India TV Paisa
26 मई को लॉन्च होगा सैमसंग का गैलेक्सी C5 और c7, कीमत 14,400 और 18,500 रुपए रहने की उम्मीद

नई दिल्ली। सैमसंग अपना नया गैलेक्सी C5 26 मई को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू किए हैं। लीक हुई तस्वीर में गैलेक्सी C5 और गैलैक्सी C7 मेटल यूनिबॉडी और एंटीना बैंड के साथ नजर आ रहा है। इस फोन के फ्रंट पैनल पर होम बटन होगा जो फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है। इसके साथ ही इस फोन में 5.2-इंच की डिस्प्ले होगी। गैलेक्सी C5 की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,400 रुपए) जबकि गैलेक्सी C7 की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,500 रुपए) हो सकती है।

गैलेक्सी c7 में 5.7 इंच स्क्रीन के साथ आने की उम्मीद है। दोनों स्मार्टफोन का डिस्प्ले 1080x 1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन होगा। 5 में जहां 3600mAh वहीं c7 में 3300mAh बैटरी हो सकती है।  इन दोनों ही स्मार्टफोन में फ़ोन 4GB की रैम से लैस होगा। एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करेगा। अभी हाल ही में C7 को GFXBench पर देखा गया था। उम्मीद है कि कंपनी अपनी C सीरीज को इस महीने में चीन में पेश कर सकती है। कैमरा की बात करें तो इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट फेसिंग कैमरा 8 मेगापिक्सल है।

तस्वीरों में देखिए फास्ट प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन

Gaming Phone

redmiIndiaTV Paisa

coolpad (1)IndiaTV Paisa

lava (1)IndiaTV Paisa

intex (2)IndiaTV Paisa

panasonicIndiaTV Paisa

पिछले काफी दिनों से इस फोन को लेकर लीक रिपोर्ट्स का दौर जारी है। अब पहली बार इस फोन की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। इससे पहले भी इस फ़ोन के मेटल बॉडी से लैस होने की खबरें सामने आ चुकी हैं। खबरों की मानें तो कंपनी का ये स्मार्टफोन बजट कीमत के साथ आएगा। इससे पहले सामने आये कुछ लीक्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी C5 स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर (ओक्टा-कोर) और एड्रेनो 405 GPU से लैस होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement