सोल। दुनिया की प्रमुख मोबाइल हैंडसेट कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का मुनाफा साल 2015 की चौथी तिमाही(अक्टूबर-दिसंबर) में सालाना आधार पर 40 फीसदी घटा है। स्मार्टफोन व मैमोरी चिप की वैश्विक मांग में गिरावट का असर आलोच्य तिमाही में कंपनी के वित्तीय परिणामों पर दिखाई पड़ा है।
यह भी पढ़ें
शुरुआत में सब्जी और मछलियां बेचती थी सैमसंग, अब स्मार्टफोन बाजार पर है इसका एकाधिकार
दक्षिण कोरिया की इस कंपनी के बयान में कहा गया है कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3220 अरब वोन (2.7 अरब डॉलर) रहा, जो कि एक साल पहले की तुलना में 39.7 फीसदी कम है। इस दौरान कंपनी का परिचालन मुनाफा 16.1 फीसदी बढ़कर 6100 अरब वोन रहा। कंपनी का कहना है कि आईटी मांग में कमी तथा प्रतिकूल कारोबारी परिस्थितियों के चलते उसे 2016 में भी कारोबार को मौजूदा स्तर पर बनाए रखने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
चालू वित्त वर्ष में बनेगी 10,000 किलोमीटर लंबी सड़क
राजमार्ग निर्माण प्रक्रियाएं सरल करने के बाद सरकार चालू वित्त वर्ष में कुल 10,000 किलोमीटर की राजमार्ग परियोजनाओं के ठेके देने की तैयारी में है। यह बात आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कही। जेटली ने यहां संबद्ध पक्षों के साथ एक बैठक के बाद कहा, सारी प्रक्रियाएं सरल कर दी गई हैं। परियोजनाओं से निकलने की व्यवस्था कर दी गई है, एक मिश्रित मॉडल और काफी कुछ किया जा चुका है। इस क्षेत्र में लचीलेपन के कई विकल्प हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार चालू वित्त वर्ष में 6,800 किलोमीटर की परियोजनाओं के ठेके पहले ही दे चुकी है। मार्च तक यह आंकड़ा बढ़कर 10,000 किलोमीटर हो जाएगा।
पारेषण परियोजनाओं में 328 करोड़ रुपए निवेश करेगी पावरग्रिड
सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने आज कहा कि वह अपनी दो पारेषण परियोजनाओं के पुनरोद्धार में लगभग 328 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि उसके निदेशक मंडल की बैठक 27 जनवरी को हुई जिसमें इस आशय के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके अनुसार पश्चिमी क्षेत्र प्रणाली सुदृढ़ीकरण योजना के लिए 120.67 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसे 30 महीने में कार्यान्वित किया जाएगा। इसी तरह वेमागिरि उपकेंद्र के विस्तार के लिए 207.9 करोड़ रुपए का निवेश किया जाना है।
जेरोधा ने हिन्दी में पेश किया देश का पहला क्षेत्रीय ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म
निजी क्षेत्र की ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म जेरोधा ने युवाओं को पूंजी बाजार की तरफ आकर्षित करने के लिए सभी तरह के इक्विटी निवेश पर शून्य ब्रोकरेज की घोषणा की है साथ ही वेब आधारित ट्रोडिंग पोर्टल काइट की हिन्दी में भी शुरुआत करने की घोषणा की है। ब्रोकरेज फर्म के नई दिल्ली के अलावा गुड़गांव और नोएडा में भी कार्यालय हैं। कंपनी ने नई पेशकश करते हुए कहा है कि शून्य ब्रोकरेज के साथ-साथ उसकी अब शुरुआती फीस, न्यूनतम परिणाम, विशेष शर्त अथवा जुड़ी हुई शर्त जैसा कुछ नहीं होगा। कंपनी का इरादा 50 लाख निवेशकों को अपने साथ जोड़ने का है।