Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सैमसंग ने घटाए गैलेक्‍सी A5 और A7 के दाम, 4000 रुपए सस्‍ता हुआ फोन

सैमसंग ने घटाए गैलेक्‍सी A5 और A7 के दाम, 4000 रुपए सस्‍ता हुआ फोन

सैमसंग ने गैलेक्‍सी ए5(2017) और गैलेक्‍सी ए7(2017) की कीमतों में जबर्दस्‍त कटौती कर दी है। कंपनी ने इन दोनों की कीमतें 4000 रुपए तक घटाने की घोषणा की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 19, 2017 20:45 IST
सैमसंग ने घटाए गैलेक्‍सी A5 और A7 के दाम, 4000 रुपए सस्‍ता हुआ फोन
सैमसंग ने घटाए गैलेक्‍सी A5 और A7 के दाम, 4000 रुपए सस्‍ता हुआ फोन

नई दिल्‍ली। सैमसंग का फोन खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है। सैमसंग ने अपने दो लोकप्रिय स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी ए5(2017) और गैलेक्‍सी ए7(2017) की कीमतों में जबर्दस्‍त कटौती कर दी है। कंपनी ने इन दोनों की कीमतें 4000 रुपए तक घटाने की घोषणा की है। सैमसंग ने त्‍योहारी सीजन के दौरान बिक्री में तेजी लाने के लिए यह बड़ी कटौती की है। हालांकि यह कटौती कब तक जारी रहेगी, इस संबंध में कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है। कटौती के बाद नई कीमतों की बात करें तो गैलेक्सी ए5 (2017) अब 22,900 रुपये में मिलेगा। कंपनी ने इसकी कीमत 4000 रुपए कम की है। इस साल जब इस फोन को लॉन्‍च किया गया था तब इसकी कीमत 26,900 रुपए थी। इसके अलावा वहीं गैलेक्सी ए7 (2017) हैंडसेट 25,900 रुपये में उपलब्ध होगा। इस फोन में भी 4000 रुपए की कटौती की गई है।

सैमसंग ने इन दोनों फोन को इसी साल लॉन्‍च किया था। दोनों स्मार्टफोन आईपी68 सर्टिफिकेशन के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस हैं। इनके स्‍पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो गैलेक्सी ए7 (2017) स्मार्टफोन में 5.7 इंच का फुलएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080 X1920 पिक्सल का है। इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग का यह खूबसूरत फोन 3 जीबी रैम से लैस है। फोन की इंटरनल स्‍टोरेज 32 जीबी की है। यूजर के पास इस मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाने का भी विकल्‍प दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कंपनी ने जिस फोन की कीमतें घटाई हैं उसमें गैलेक्‍सी ए5 भी शामिल है। इस फोन में 5.2 इंच का फुलएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080X1920 पिक्सल है। इस फोन में भी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 3 जीबी रैम दी गई है। फोन की इनबिल्‍ट स्‍टोरेज 32 जीबी की है। यूजर के पास फोन की स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाने का भी विकल्‍प दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें भी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा है। फोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement