सियोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन ली कुन-ही का रविवार को 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को एक वैश्विक दिग्गज कंपनी बनाने का श्रेय ली को ही जाता है। ली के नेतृत्व में, सैमसंग स्मार्टफोन और मेमोरी चिप्स का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया, और आज फर्म का कुल कारोबार दक्षिण कोरिया के सकल घरेलू उत्पाद के पांचवें हिस्से के बराबर है।
एक खास जीवनशैली के लिए जाने जाने वाले ली को 2014 में दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद से वे बिस्तर पर ही थे। इसके बाद से मीडिया में उनकी सेहत से जुड़ी कम ही जानकारी सामने आती थी। उनके अंतिम दिनों में उनकी सेहत को लेकर रहस्य और भी गहरा गया था।
कंपनी ने एक बयान में कहा, "हमें बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हम सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष कुन-ही ली का निधन हो गया है।" चेयरमैन ली का निधन 25 अक्टूबर को उनके परिवार के बीच हुआ। इस दौरान वाइस चेयरमैन जे वाई ली भी वहां मौजूद थे।
कंपनी ने कहा, "चेयरमैन ली एक सच्चे दूरदर्शी थे जिन्होंने सैमसंग को एक स्थानीय व्यवसाय से विश्व-अग्रणी इनोवेटर और औद्योगिक दिग्गज में बदल दिया। उनकी विरासत हमेशा हमारे साथ होगी।"