Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सैमसंग के चेयरमैन ली कुन-ही का 78 वर्ष की उम्र में निधन

सैमसंग के चेयरमैन ली कुन-ही का 78 वर्ष की उम्र में निधन

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन ली कुन-ही का रविवार को 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 25, 2020 10:16 IST
Samsung Chairman Lee Kun-Hee Dies At 78
Photo:FILE

Samsung Chairman Lee Kun-Hee Dies At 78

सियोलसैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन ली कुन-ही का रविवार को 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को एक वैश्विक दिग्गज कंपनी बनाने का श्रेय ली को ही जाता है। ली के नेतृत्व में, सैमसंग स्मार्टफोन और मेमोरी चिप्स का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया, और आज फर्म का कुल कारोबार दक्षिण कोरिया के सकल घरेलू उत्पाद के पांचवें हिस्से के बराबर है।

एक खास जीवनशैली के लिए जाने जाने वाले ली को 2014 में दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद से वे बिस्तर पर ही थे। इसके बाद से मीडिया में उनकी सेहत से जुड़ी कम ही जानकारी सामने आती थी। उनके अंतिम दिनों में उनकी सेहत को लेकर रहस्य और भी गहरा गया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "हमें बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हम सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष कुन-ही ली का निधन हो गया है।" चेयरमैन ली का निधन 25 अक्टूबर को उनके परिवार के बीच हुआ। इस दौरान वाइस चेयरमैन जे वाई ली भी वहां मौजूद थे।

कंपनी ने कहा, "चेयरमैन ली एक सच्चे दूरदर्शी थे जिन्होंने सैमसंग को एक स्थानीय व्यवसाय से विश्व-अग्रणी इनोवेटर और औद्योगिक दिग्गज में बदल दिया। उनकी विरासत हमेशा हमारे साथ होगी।"

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement