नई दिल्ली। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग इस साल की पहली तिमाही में दुनिया भर में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन कंपनी बन गई है। अमेरिकी बाजार सर्वेक्षण कंपनी आईसी इनसाइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस साल के आखिर तक 32 करोड़ स्मार्टफोन बेच सकती है। सैमसंग ने साल की पहली तिमाही में 8.15 करोड़ स्मार्टफोन बेचे। सैमसंग के बाद एप्पल दूसरे नंबर है। कंपनी ने पिछली तिमाही में 5.16 करोड़ फोन बेचे हैं। सर्वाधिक स्मार्टफोन बेचने वाली 12 कंपनियों में चीन की आठ कंपनियां हैं।
माइक्रोमैक्स पहली बार टॉप 12 में शामिल
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत से पहली बार एक कंपनी माइक्रोमैक्स ने 12 कंपनियों के इस समूह में प्रवेश किया है। माइक्रोमैक्स ने पहली तिमाही में 50 लाख स्मार्टफोन बेचे है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस साल 2.5 करोड़ स्मार्टफोन बेच देगी। जो साल-दर-साल आधार पर 74 फीसदी अधिक है। सोनी, माइक्रोसॉफ्ट और कूलपैड जैसी कंपनियां इस साल शीर्ष 12 से बाहर हो गईं।
दुनिया में है इन चाइनीज कंपनियों का जलवा
एंड्रॉयडहेडलाइंस डॉट कॉम ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि चीन की कंपनियों में हुआवे तीसरे स्थान पर, ओप्पो चौथे स्थान पर, शियाओमी पांचवें पर, विवो छठे पर, जेडटीई आठवें पर, लेनोवो नौवें पर, टीसीएल 10वें पर और मीजू 11वें पर है। आईसी इनसाइट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन की कुल वैश्विक बिक्री इस साल पांच फीसदी बढ़कर 1.5 अरब हो जाएगी, जो एक साल पहले 1.43 अरब थी।
सैमसंग जल्द लॉन्च करेगी Galaxy S7 Edge Injustice Edition, स्मार्टफोन को खरीदने पर मिलेगा गियर वीआर फ्री
Xiaomi ने लॉन्च किया Mi Dron और बाजार में आए सस्ते फोन, ये हैं हफ्ते की बड़ी गैजेट न्यूज