Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सैमसंग ने बेचे दुनिया भर में सबसे ज्‍यादा स्‍मार्टफोन माइक्रोमैक्‍स टॉप 12 में शामिल

सैमसंग ने बेचे दुनिया भर में सबसे ज्‍यादा स्‍मार्टफोन माइक्रोमैक्‍स टॉप 12 में शामिल

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग इस साल की पहली तिमाही में दुनिया भर में सबसे ज्‍यादा स्‍मार्टफोन कंपनी बन गई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : June 16, 2016 12:56 IST
सैमसंग ने बेचे दुनिया भर में सबसे ज्‍यादा स्‍मार्टफोन, माइक्रोमैक्‍स टॉप 12 में शामिल
सैमसंग ने बेचे दुनिया भर में सबसे ज्‍यादा स्‍मार्टफोन, माइक्रोमैक्‍स टॉप 12 में शामिल

नई दिल्‍ली। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग इस साल की पहली तिमाही में दुनिया भर में सबसे ज्‍यादा स्‍मार्टफोन कंपनी बन गई है। अमेरिकी बाजार सर्वेक्षण कंपनी आईसी इनसाइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस साल के आखिर तक 32 करोड़ स्मार्टफोन बेच सकती है। सैमसंग ने साल की पहली तिमाही में 8.15 करोड़ स्मार्टफोन बेचे। सैमसंग के बाद एप्पल दूसरे नंबर है। कंपनी ने पिछली तिमाही में 5.16 करोड़ फोन बेचे हैं। सर्वाधिक स्मार्टफोन बेचने वाली 12 कंपनियों में चीन की आठ कंपनियां हैं।

माइक्रोमैक्‍स पहली बार टॉप 12 में शामिल

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत से पहली बार एक कंपनी माइक्रोमैक्स ने 12 कंपनियों के इस समूह में प्रवेश किया है। माइक्रोमैक्‍स ने पहली तिमाही में 50 लाख स्मार्टफोन बेचे है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस साल 2.5 करोड़ स्मार्टफोन बेच देगी। जो साल-दर-साल आधार पर 74 फीसदी अधिक है। सोनी, माइक्रोसॉफ्ट और कूलपैड जैसी कंपनियां इस साल शीर्ष 12 से बाहर हो गईं।

दुनिया में है इन चाइनीज कंपनियों का जलवा

एंड्रॉयडहेडलाइंस डॉट कॉम ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि चीन की कंपनियों में हुआवे तीसरे स्थान पर, ओप्पो चौथे स्थान पर, शियाओमी पांचवें पर, विवो छठे पर, जेडटीई आठवें पर, लेनोवो नौवें पर, टीसीएल 10वें पर और मीजू 11वें पर है। आईसी इनसाइट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन की कुल वैश्विक बिक्री इस साल पांच फीसदी बढ़कर 1.5 अरब हो जाएगी, जो एक साल पहले 1.43 अरब थी।

सैमसंग जल्द लॉन्च करेगी Galaxy S7 Edge Injustice Edition, स्मार्टफोन को खरीदने पर मिलेगा गियर वीआर फ्री

Xiaomi ने लॉन्‍च किया Mi Dron और बाजार में आए सस्‍ते फोन, ये हैं हफ्ते की बड़ी गैजेट न्‍यूज

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement