नई दिल्ली। मशहूर अभिनेता और बॉलिवुड स्टार सलमान खान नए बिजनेस में उतरने की तैयारी कर रहे है। माना जा रहा है कि सलमान खान अपने स्मार्टफोन वेंचर के जरिए मोबाइल इंडस्ट्री में कदम रख सकते है। हालांकि सलमान की ओर से अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, इंडस्ट्री से जुड़े दो सीनियर एग्जिक्युटिव्स ने ईटी को बताया कि सलमान खान ऑपरेशनल मैनेजमेंट टीम तैयार करने में व्यस्त हैं और यह टीम ऐसे प्रफेशनल के नेतृत्व में तैयार की जा रही है, जो पहले सैमसंग और माइक्रोमैक्स में काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़े: फोर्ब्स इंडिया ने जारी की सेलिब्रिटी-100 की लिस्ट, सलमान खान टॉप पर , शाहरुख दूसरे पायदन पर खिसके
स्मार्टफोन कारोबार में उतरने की तैयारी
- बॉलिवुड सुपरस्टार ने स्मार्टफोन के लिए नया ‘बीइंगस्मार्ट’ ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया है।
- इस पर मिड से हायर ऐंड के मार्केट को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है।
- सलमान के पास पहले से कपड़ों का काम है।
- उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग के लिए चाइनीज प्लांट और फोन के शुरुआती मॉडल का भी चुनाव कर लिया है, जो ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर होगा और इसकी कीमत 20 हजार रुपए से नीचे ही रहेगी।
शुरू मे ऑनलाइन बिक्री की जाएगी
- बीइंगस्मार्ट स्मार्टफोन की शुरू मे ऑनलाइन बिक्री की जाएगी।
- बाद में इसे कुछ बड़ी सेलफोन और इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन के साथ स्ट्रैटेजी पार्टनरशिप के जरिये बेचा जाएगा।
- बीइंग ह्यूमन स्टोर्स भी इस स्मार्टफोन के रिटेलर्स हो सकते हैं।
- एग्जिक्युटिव्स ने बताया कि खान फैमिली के टीम मेंबर्स के अलावा 5 प्रफेशनल्स इस पर व्यापक स्तर पर काम कर रहे हैं।
स्मार्टफोन में पहले से ही कड़ी प्रतिस्पर्धा
- बीइंगस्मार्ट को चाइनीज स्मार्टफोन ब्रिगेड- ओपो, विवो और शाओमी के मुकाबले ऐसे वक्त पेश किया जाएगा, जब माइक्रोमैक्स और इंटेक्स जैसी देसी हैंडसेट कंपनियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।
- बीइंग ह्यूमन अपैरल की तरह इससे हासिल प्रॉफिट को चैरिटी और सोशल वर्क में लगाया जाएगा।
शाहरुख खान के भी कई बिजनेस
- सलमान खान अब शाहरुख खान की तरह ऐसे स्टार्स की कैटिगरी में शामिल हो गए हैं, जो फिल्म प्रॉडक्शन के अलावा अन्य बिजनेस में अपने पांव पसार रहे हैं और एंटरटेनमेंट, कॉम्पिटीटिव स्पोर्ट और एंडोर्समेंट, ब्रैंडेड कपड़े जैसी इंडस्ट्रीज में रेवेन्यू हासिल करने के लिए अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल कर रहे हैं।
मंधाना चलाता है सलमान का रीटेल कारोबार
- सलमान खान के अपैरल ब्रैंड बीइंग ह्यूमन का लाइसेंस मंधाना रिटेल वेंचर्स को दिया गया है, जो देश के कई शहरों में इस ब्रैंड के दर्जनों रिटेल आउटलेट्स चलाता है, जहां फैशन एक्सेसरीज और कपड़ों की बिक्री होती है।