Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Salcomp भारत में लगाएगी दो प्‍लांट, मेक इन इंडिया को मिलेगा बूस्‍ट

Salcomp भारत में लगाएगी दो प्‍लांट, मेक इन इंडिया को मिलेगा बूस्‍ट

मोबाइल फोन चार्जर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Salcomp जल्‍द ही उत्‍पादन शुरू करने जा रही है। सेलकॉम्‍प भारत में 10 करोड़ मोबाइल चार्जर तैयार करेगी।

Surbhi Jain
Updated : March 21, 2016 17:26 IST
Make In India: चार्जर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Salcomp भारत में शुरू करेगी उत्‍पादन
Make In India: चार्जर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Salcomp भारत में शुरू करेगी उत्‍पादन

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मे‍क इन इंडिया’ मिशन के साथ दुनिया की एक और दिग्‍गज मैन्‍यु‍फैक्‍चरिंग कंपनी जुड़ गई है। मोबाइल फोन चार्जर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Salcomp जल्‍द ही भारत में उत्‍पादन शुरू करने जा रही है। फिनलैंड की कंपनी सेलकॉम्‍प भारत में 10 करोड़ मोबाइल चार्जर तैयार करेगी। इसके लिए कंपनी देश में 2 उत्‍पादन इकाई स्‍थापित करेगी। जिसमें करीब 2500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार फिलहाल सेलकॉम्‍प दिल्‍ली के निकट नोएडा में किसी पहले से चालू निर्माण इकाई की तलाश कर रही है। सेलकॉम्‍प इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर ससिकुमार गेंधम के मुताबिक कंपनी नोएडा डीटीए(डोमेस्टिक टैरिफ एरिया) में एक फैक्‍ट्री स्‍थापित करने के लिए जगह तलाश कर रहे हैं। कंपनी अपनी दूसरी निर्माण इकाई दक्षिण भारत में स्‍थापित करेगी। गेंधम के मुताबिक पहली फैक्‍ट्री पर काम इसी साल के अंत तक शुरू हो जाएगा। इन प्‍लांट्स में कंपनी 130 से 150 करोड़ का निवेश करेगी।

सेलकॉम्‍प ने भारत में पहली फैक्‍ट्री 2007 में नोकिया के स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन में स्‍थापित की थी। कंपनी ने यह इकाई मुख्‍यत: निर्यात के लिए स्‍थापित की थी। इस संयंत्र से सेलकॉम्‍प सैमसंग को चार्ज सप्‍लाई करती है। चीन के बाद यह कंपनी की दूसरी सबसे बड़ी निर्माण इकाई है। सरकार ने बजट में देश के भीतर मैन्‍युफैक्‍चरिंग बढ़ाने के लिए चार्जर, बैटरी, हैडसेट और स्‍पीकर्स के आयात पर ड्यूटी बढ़ा दी है। देश में प्रोडक्‍ट बनाने पर कंपनी को इस ड्यूटी बेनिफिट का भी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें- लॉन्‍च होते ही भारतीय बाजार पर Le Eco का दबदबा, एक महीने में बेच दिए 2 लाख स्‍मार्टफोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement