Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ट्रंप और जिनपिंग से लेकर मोदी और पुतिन को मिलने वाले वेतन की पूरी जानकारी

ट्रंप और जिनपिंग से लेकर मोदी और पुतिन को मिलने वाले वेतन की पूरी जानकारी

पूरी दुनिया में राष्ट्राध्यक्षों को मिलने वाले वेतन की बात करें सिंगापुर के प्रधानमंत्री सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले राष्ट्राध्यक्ष हैं। सिंगापुर के प्रधानमंत्री के मुकाबले अमेरिका और चीन के राष्ट्रपतियों को बहुत कम वेतन मिलता है। बड़ी अर्थव्यवस्थों के राष्ट्राध्यक्षों में कम वेतन पाने वालों में सबसे आगे चीन के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री का स्थान आता है।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : June 12, 2018 15:20 IST
Know about the Salary of world leaders

Know about the Salary of world leaders 

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में राष्ट्राध्यक्षों को मिलने वाले वेतन की बात करें सिंगापुर के प्रधानमंत्री सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले राष्ट्राध्यक्ष हैं। सिंगापुर के प्रधानमंत्री के मुकाबले अमेरिका और चीन के राष्ट्रपतियों को बहुत कम वेतन मिलता है। बड़ी अर्थव्यवस्थों के राष्ट्राध्यक्षों में कम वेतन पाने वालों में सबसे आगे चीन के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री का स्थान आता है।

अलग-अलग वेबसाइट्स से जुटाई गई जानकारी के मुताबिक पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वालों में सिंगापुर के प्रधानमंत्री का पहला नंबर है, उन्हें सालाना 16 लाख अमेरिकी डॉलर यानि लगभग 10.75 करोड़ रुपए वेतन मिलता है। सिंगापुर के प्रधानमंत्री के बाद दूसरा नंबर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का आता है जिन्हें सालाना 4.02 लाख अमेरिकी डॉलर यानि 2.70 करोड़ रुपए का वेतन मिलता है।

तीसरे स्थान अमेरिकी राष्ट्रपति का है जबकि चौथे नंबर पर कनाडा के प्रधानमंत्री का आता है, मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति को सालाना 4 लाख डॉलर और कनाडा के प्रधानमंत्री को 2.72 लाख अमेरिकी डॉलर वेतन मिलता है।

पांचवें नंबर पर जर्मनी की चांसलर,  छठे पर दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति, सातवें पर जापान के प्रधानमंत्री और आठवें पर तुर्की के राष्ट्रपति का नाम आता है। मिली जानकारी के मुताबिक जर्मनी के चांसलर को सालाना 2.56 लाख डॉलर, दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति को 2.24 लाख डॉलर, जापान के प्रधानमंत्री को 2.02 लाख डॉलर और तुर्की के राष्ट्रपति को 1.97 लाख अमेरिकी डॉलर वेतन मिलता है।

इनके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, रूस के राष्ट्रपति, भारत के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति का स्थान आता है। मिली जानकारी के मुताबिक फ्रांस के राष्ट्रपति को सालाना 1.94 लाख डॉलर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को 1.93 लाख डॉलर, रूस के राष्ट्रपति को 61200 डॉलर, भारत के प्रधानमंत्री को 31200 डॉलर और चीन के राष्ट्रपति को 22000 डॉलर वेतन मिलता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement