Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के कोषध्यक्ष बने सज्जन जिंदल, लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल चुने गए सदस्य

वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के कोषध्यक्ष बने सज्जन जिंदल, लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल चुने गए सदस्य

जेएसडब्ल्यू स्टील के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल को वैश्विक निकाय वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन का कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

Abhishek Shrivastava
Published : October 20, 2017 14:00 IST
वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के कोषध्यक्ष बने सज्जन जिंदल,  लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल चुने गए सदस्य
वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के कोषध्यक्ष बने सज्जन जिंदल, लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल चुने गए सदस्य

नई दिल्‍ली। जेएसडब्ल्यू स्टील के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल को वैश्विक निकाय वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन तथा आर्सेलर मित्‍तल के प्रमुख एल एन मित्‍तल को सदस्य चुना गया है।

वैश्विक स्टील निकाय ने एक बयान में कहा कि वर्ल्ड स्टील की ब्रूसेल्स में हुई आम सभा बैठक में निदेशक मंडल ने 2017-18 के लिए नए पदाधिकारियों को चुना है। नए पदाधिकारियों का कार्यकाल एक साल की अवधि के लिए होगा।

बोर्ड ने निप्‍पोन स्‍टील और सूमीटोमो मेटल कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि डायरेक्‍टर और अध्‍यक्ष कोसेई शिंडो को चेयरमैन चुना है। नूकोर कॉरपोरेशन के चेयरमैन, सीईओ और अध्‍यक्ष जॉन फेरीओला तथा पोस्‍को के सीईओ ओजून नोन को वाइस चेयरमैन पद के लिए चुना गया है। भारतीय स्‍टील कंपनी जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर सज्‍जन जिंदल को वर्ल्‍डस्‍टील का कोषाध्‍यक्ष चुना गया है।

बोर्ड ने 16 सदस्‍यीय कार्यकारी समिति का भी चुनाव किया है। जिंदल समेत कई जानेमाने लोगों को समिति के सदस्‍य के रूप में चुना गया है। टाटा स्‍टील के मैनेजिंग डायरेक्‍टर टीवी नरेन्‍द्रन और एनआरआई स्‍टील उद्यमी लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल को भी सदस्‍य के रूप में चुना गया है। इसके अलावा नूकोर कॉरपारेशन के जॉन फेरीओला, थायसेनक्रुप एजी के हीनरिच हीसिंग, गेरड्यू एसए के एंड्रोहन पीटर तथा जेएफई स्‍टील कॉरपोरेशन के कोजी काकीगी को भी समिति में शामिल किय गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement