कोलकाता: पश्चिम बंगाल में स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की तीन इकाइयों ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 876 करोड़ रुपये का ब्याज और कर पूर्व लाभ अर्जित किया है। समीक्षाधीन तिमाही में दुर्गापुर इस्पात संयंत्र, इस्को इस्पात संयंत्र और एलॉय इस्पात संयंत्र की कुल बिक्री करीब 4,767 करोड़ रुपये रही। दुर्गापुर इस्पात संयंत्र ने तिमाही में 2,511 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की, जबकि इससे पिछले वित्त की इसी तिमाही में यह 1,279 करोड़ रुपये थी।
संयंत्र ने पिछले वर्ष की समान तिमाही में 61 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में ब्याज और कर से पहले 635 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। बर्नपुर में इस्को इस्पात संयंत्र ने जून तिमाही में 2,055 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,470 करोड़ रुपये था। दुर्गापुर स्थित एलॉय इस्पात संयंत्र ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 201 करोड़ रुपये का कारोबार किया और कर एवं ब्याज से पहले इसका लाभ 10 करोड़ रुपये था।