Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सहारा समूह नहीं चाहता ICICI Pru को अपना लाइफ इंश्‍योरेंस कारोबार सौंपना, IRDAI के आदेश को अदालत में देगा चुनौती

सहारा समूह नहीं चाहता ICICI Pru को अपना लाइफ इंश्‍योरेंस कारोबार सौंपना, IRDAI के आदेश को अदालत में देगा चुनौती

IRDAI ने अपने आदेश में सहारा के जीवन बीमा कारोबार को ICICI Pru लाइफ इंश्‍योरेंस को सौंपने का निर्देश दिया है और सहारा समूह इस आदेश को अदालत में चुनौती देगा।

Manish Mishra
Updated on: July 31, 2017 10:44 IST
सहारा समूह नहीं चाहता ICICI Pru को अपना लाइफ इंश्‍योरेंस कारोबार सौंपना, IRDAI के आदेश को अदालत में देगा चुनौती- India TV Paisa
सहारा समूह नहीं चाहता ICICI Pru को अपना लाइफ इंश्‍योरेंस कारोबार सौंपना, IRDAI के आदेश को अदालत में देगा चुनौती

नई दिल्ली। समस्याओं से घिरे सहारा समूह ने रविवार को कहा कि वह बीमा नियामक IRDAI (भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण) के खिलाफ अदालत में जाएगा। IRDAI ने अपने आदेश में सहारा के जीवन बीमा कारोबार को ICICI Pru लाइफ इंश्‍योरेंस को सौंपने का निर्देश दिया है। सहारा समूह का कहना है कि नियामक ‘गलत तरीके से इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि यह प्रवर्तक (सहारा समूह) बीमा कारोबार के लायक और उपयुक्त नहीं रह गया है और 78 करोड़ रुपए की हेराफेरी की गई है।

बीमा नियामक (IRDAI) के 28 जुलाई के आदेश के बाद सहारा समूह ने एक बयान में कहा कि सहारा लाइफ के कारोबार को गलत तरीके से ICICI Pru को सौंपा जा रहा है। समूह ने कहा कि सहारा लाइफ 2004 से कारोबार कर रही है और पिछले 7 साल से लगातार लाभ कमी रही है। साथ ही सभी नियामकीय नियमों और IRDAI के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कर रही है।

यह भी पढ़ें :2015-16 में जाली नोट और काली कमाई के दोगुने मामले आए सामने, 562 करोड़ रुपये किए गए जब्त

बयान के अनुसार, सहारा लाइफ की संपत्ति उसकी देनदारी से अधिक है और किसी भी पॉलिसी धारक को भुगतान नहीं करने का एक भी मामला नहीं आया है। समूह ने आरोप लगाया, ‘हालांकि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि IRDAI ने सहारा लाइफ के कारोबार को बीमा कंपनी ICICI Pru को सौंपने का फैसला किया।’ बयान में कहा गया है, ‘कंपनी ने कभी भी बीमा धारकों के हित के खिलाफ काम नहीं किया। सहारा समूह इसका उपाय करेगा और IRDA के रुख के खिलाफ अदालत में जाएगा।’

यह भी पढ़ें :Tesla ने अपने ग्राहकों को सौंपी मॉडल-3 कार, खासियतों से भरी यह कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 500 किमी

बीमा नियामक ने शुक्रवार को निजी क्षेत्र की ICICI Pru लाइफ इंश्योरेंस को सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस का कारोबार 31 जुलाई से संभालने को कहा है। ICICI Pru से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि नियुक्ति की तारीख से एक साल में प्रणाली समन्वित हो जाए। सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत राय ने IRDAI के चेयरमैन से 24 जुलाई को मुलाकात की थी और संकट के समाधान के लिए और समय मांगा था। ICICI Pru ने उसी दिन कंपनी के अधिग्रहण के लिए मूल्यांकन रिपोर्ट नियामक को सौंपी। पिछले महीने IRDAI ने कामकाज संबंधी मुद्दों को लेकर सहारा लाइफ को चलाने के लिए प्रशासक नियुक्त किया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement