Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सहारा ने अमेरिका स्थित प्लाजा होटल को बेचने के लिए JLL को किया नियुक्‍त, 3200 करोड़ रुपए मिलने की है उम्‍मीद

सहारा ने अमेरिका स्थित प्लाजा होटल को बेचने के लिए JLL को किया नियुक्‍त, 3200 करोड़ रुपए मिलने की है उम्‍मीद

सहारा ग्रुप ने अमेरिका में प्लाजा होटल बेचने के लिए खरीदार की तलाश के लिए जमीन-जायदाद के बारे में परामर्श देने वाली कंपनी JLL (जेएलएल) की सेवाएं ली हैं।

Abhishek Shrivastava
Published on: August 23, 2017 13:22 IST
सहारा ने अमेरिका स्थित प्लाजा होटल को बेचने के लिए JLL को किया नियुक्‍त, 3200 करोड़ रुपए मिलने की है उम्‍मीद- India TV Paisa
सहारा ने अमेरिका स्थित प्लाजा होटल को बेचने के लिए JLL को किया नियुक्‍त, 3200 करोड़ रुपए मिलने की है उम्‍मीद

न्यूयॉर्क। संकटग्रस्‍त सहारा ग्रुप ने अमेरिका में अपने प्लाजा होटल को बेचने के लिए संभावित खरीदार की तलाश के लिए जमीन-जायदाद के बारे में परामर्श देने वाली कंपनी JLL (जेएलएल) की सेवाएं ली हैं। इस संपत्ति की बिक्री से कंपनी को 50 करोड़ डॉलर मिल सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार सहारा ने प्लाजा होटल के खरीदार तलाशने के लिए जेएलएल की इकाई जेएलएल होटल्स एंड हॉस्पिटैलिटी ग्रुप की सेवा ली है। यह होटल एक समय डोनाल्ड ट्रंप का था। उस समय वह अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं थे। सहारा का न्यूयॉर्क में एक और होटल ड्रीम डाउनटाउन है। इससे पहले भी इन होटलों की बिक्री के लिए प्रयास किए गए थे।

फिलहाल इस बारे में जेएलएल और सहारा समूह से कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है। उल्लेखनीय है कि सहारा ग्रुप सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बाजार नियामक सेबी द्वारा प्रबंधित सेबी-सहारा बैंक एकाउंट में धन जमा करने के लिए पैसे जुटाने को लेकर भारत और विदेशों में अपनी विभिन्न संपत्तियां बेच रहा है।

हालांकि सहारा ग्रुप का दावा है कि वह सीधे निवेशकों को कुल बकाया धन का 95 प्रतिशत लौटा चुका है। वॉल स्‍ट्रीट जर्नल रिपोर्ट में कहा गया है कि प्‍लाजा की बिक्री प्रति-रूम के आधार पर सबसे महंगी होटल बिक्री हो सकती है और इसकी बिक्री 50 करोड़ डॉलर (3200 करोड़ रुपए) में हो सकती है। सहारा के एक प्रवक्‍ता ने कहा है कि अभी इसकी बिक्री प्रक्रियाधीन है और अभी तक यह अंतिम स्‍तर पर नहीं पहुंची है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement