Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अपने अमेरिकी होटलों की नीलामी कराने के कर्डदाता के प्रयास को टलवाने में फिलहाल कामयाब रहा सहारा समूह

अपने अमेरिकी होटलों की नीलामी कराने के कर्डदाता के प्रयास को टलवाने में फिलहाल कामयाब रहा सहारा समूह

सहारा ग्रुप को अमेरिका में अपनी दो नामी होटल संपत्तियों को कर्ज वसूली के लिए नीलाम करवाने के कर्जदाताओं के किसी भी प्रयास से जून तक की मोहलत मिल गई है।

Dharmender Chaudhary
Updated : March 27, 2016 10:06 IST
Relief for Sahara: अमेरिकी होटलों को नीलामी से बचाने में कामयाब रहा सहारा ग्रुप, जून तक मिली मोहलत
Relief for Sahara: अमेरिकी होटलों को नीलामी से बचाने में कामयाब रहा सहारा ग्रुप, जून तक मिली मोहलत

न्यूयार्क। सहारा ग्रुप को अमेरिका में अपनी दो नामी होटल संपत्तियों को कर्ज वसूली के लिए नीलाम करवाने के कर्जदाताओं के किसी भी प्रयास से जून तक की मोहलत मिल गई है। यह सहारा के लिए एक बड़ी राहत माना जा रहा है। संकट से जूझ रहे सहारा समूह ने यहां होटल प्लाजा और ड्रीम डाउनटाउन पर निवेशकों से कर्ज ले रखा है। गौरतलब है कि कर्ज के लिए ये होटल अरबपति निवेशक बंधु डेविड और सिमोन रेयूबेन के पास गिरवी रखे हुए हैं।

सहारा को जून तक के लिए मिला सहारा 

रयूबेन बंधुओं ने इन होटलों का कर्ज चुकाने के लिए सहारा समूह को 90 करोड़ डॉलर के कर्ज की सुविधा दे रखी थी, ताकि वे इन संपत्तियों के लिए चीन के बैंक बैंक ऑफ चाइना से लिए गए पहले कर्ज को चुका सकें। ऐसी रिपोर्टें थीं कि रेयूबेन बंधु सहारा ग्रुप से अपने धन की वसूली के लिए अप्रैल में नीलामी करना चाहते थे। सूत्रों ने बताया कि रेयूबेन बंधुओं ने अब सहारा समूह को जून तक का समय दिया है। सहारा समूह के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर इस घटनाक्रम की पुष्टि की लेकिन कोई ब्यौरा नहीं दिया। इस बारे में रयूबेन ब्रदर्स को भेजे गए सवालों का तत्काल कोई जवाब नहीं आया। रपटों के अनुसार होटल प्लाजा व ड्रीम डाउनटाउन के लिए नीलामी अप्रैल में होनी थी।

सुब्रत राय कैसे आएंगे जेल से बाहर?

सहारा ग्रुप अमेरिका में अपने इन दो होटलों और लंदन में ग्रोसवेनोर हाउस संपत्ति पर कर्ज के जरिए धन जुटाने का प्रयास कर रहा है, ताकि सहारा प्रमुख सुब्रत राय को जेल से छुड़ाने के लिए आवश्यक धन का प्रबंध किया जा सके। सुब्रत राय लगभग दो साल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। बैंक ऑफ चाइना ने कर्ज वसूली के लिए पिछले साल मार्च में ग्रासवेनर हाउस होटल पर अपना प्रशासक बिठा दिया था। लंदन और अमेरिका के इन होटलों के लिए चीन के बैंक से कर्ज लेते समय एक दूसरे को बंधक रखा गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement