Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रूस की Rosneft ने जताई BPCL के लिए बोली लगाने की इच्‍छा, CEO ने की पेट्रोलियम मंत्री से मुलाकात

रूस की Rosneft ने जताई BPCL के लिए बोली लगाने की इच्‍छा, CEO ने की पेट्रोलियम मंत्री से मुलाकात

रोसनेफ्ट के पास भारत की दूसरी सबसे बड़ी निजी तेल रिफाइनरी का स्वामित्व है। कंपनी की इच्छा दुनिया के तीसरे सबसे बड़े बाजार में अपना विस्तार करने की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 05, 2020 15:42 IST
Russia's Rosneft keen to bid for BPCL

Russia's Rosneft keen to bid for BPCL

नई दिल्‍ली। रूस की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी रोसनेफ्ट सरकार पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के अधिग्रहण के लिए बोली लगा सकती है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आइगॉर सेचिन ने बुधवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। बैठक के बाद सूत्रों ने कहा कि कंपनी बीपीसीएल के लिए बोली लगाने की इच्छा रखती है।

रोसनेफ्ट के पास भारत की दूसरी सबसे बड़ी निजी तेल रिफाइनरी का स्वामित्व है। कंपनी की इच्छा दुनिया के तीसरे सबसे बड़े बाजार में अपना विस्तार करने की है। इस बैठक के बारे में जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि सेचिन ने पहले प्रधान से नाश्ते पर मुलाकात की। उसके बाद उनकी प्रधान के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई।

इस बातचीत में उन्होंने बीपीसीएल में सरकार की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की इच्छा जताई। सरकार बीपीसीएल में अपनी समूची 53 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है। यह देश की सबसे बड़ी निजीकरण योजना होगी। अधिकारी ने बताया कि बीपीसीएल के लिए पश्चिम एशिया की बड़ी कंपनियां मसलन सऊदी अरब की अरामको और संयुक्त अरब अमीरात की एडनॉक भी बोली लगा सकती हैं। 

सेचिन यहां भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की रिफाइनरी के साथ नियमित आधार पर कच्चे तेल की आपूर्ति के लिए होने वाले पहले सौदे के मौके पर यहां आए हैं। उन्होंने भारत में और निवेश करने की इच्छा जताई। उल्लेखनीय है कि 20 नवंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीपीसीएल के निजीकरण का फैसला किया था। इसके तहत बीपीसीएल में सरकार की समूची 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रबंधन नियंत्रण के साथ रणनीतिक निवेशक को बेची जाएगी।

रोसनेफ्ट के पास नायरा एनर्जी लि. (पुराना नाम एस्सार ऑयल लि.) में 49.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है। नायरा के पास गुजरात के वाडिनार में दो करोड़ टन सालाना क्षमता की रिफाइनरी का स्वामित्व और परिचालन है। कंपनी के देश में 5,628 पेट्रोल पंप भी हैं। कंपनी भारत में अपने खुदरा ईंधन बिक्री नेटवर्क का विस्तार करना चाहती है। इससे बीपीसीएल को देश में 67,440 पेट्रोल पंपों मे से करीब 25 प्रतिशत पर सीधी पहुंच उपलब्ध होगी। बीपीसीएल चार रिफाइनरियों - मुंबई, कोच्चि (केरल), बीना (मध्य प्रदेश) और नुमालीगढ़ (असम) का परिचालन करती है। इनकी कुल क्षमता 3.83 करोड़ टन की है।

इन रिफाइनरियों के पास देश की कुल 24.94 करोड़ टन की रिफाइनिंग क्षमता में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है। नुमालीगढ़ रिफाइनरी की 30 लाख टन क्षमता को हटाने के बाद नए खरीदार को 3.53 करोड़ टन की रिफाइनिंग क्षमता मिलेगी। नुमालीगढ़ रिफाइनरी को सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई को बेचा जा रहा है। बीपीसीएल के पास 15,177 पेट्रोल पंप और 6,011 एलपीजी वितरक एजेंसियां हैं। साथ ही इसके पास 51 तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) बॉटलिंग संयंत्र भी हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement