मुंबई। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को कारोबार के अंतिम समय में आयातकों की डॉलर मांग आने से रुपए ने अपनी शुरुआती भारी बढ़त गंवा दी। हालांकि, इसके बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की मजबूती के साथ 70.06 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अन्य प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से भी रुपए पर दबाव रहा।
बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूती में खुला और 35 पैसे की बढ़त लेकर 69.79 रुपए प्रति डॉलर तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसने शुरुआती तेजी खो दी और 70.06 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया 70.14 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
प्रमुख वैश्विक बाजार जैसे यूके, हांगकांग और जर्मनी क्रिसमस की वजह से बंद रहे। ब्रेंट क्रूड भी आज 0.73 प्रतिशत की तेजी के सथ 51.14 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। आज शेयर बाजार भी तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 179.79 अंक उछलकर 35,649.94 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 0.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ 10,700 के स्तर को पार करने में सफल रहा।
फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (FBIL) ने आज रुपए/डॉलर के लिए संदर्भ दर 69.9906, रुपए/यूरो के लिए संदर्भ दर 79.8196, रुपए/ब्रिटिश पौंड के लिए 88.9581 और रुपए/100 जापानी येन के लिए 63.36 तय की है।