मुंबई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार पांचवें दिन बढ़त बनी रही। बैंकों और निर्यातकों की लगातार डॉलर बिकवाली से रुपया आज 28 पैसे उछल कर दो माह के उच्चस्तर 66.74 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। कारोबार की शुरुआत में आज रुपया 66.80 रुपए प्रति डॉलर पर मजबूती के साथ खुला।
पिछले सप्ताह यह 67.02 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह और मजबूत होकर 66.69 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया था लेकिन कारोबार की समाप्ति पर पिछले बंद भाव के मुकाबले 28 पैसे बढ़कर 66.74 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें- राजन बोले- रुपए की मौजूदा स्थिति ठीकठाक, चीन की बराबरी के लिए तय करना होगा लंबा सफर
26 जुलाई के बाद से घरेलू मुद्रा 61 पैसे यानी 0.91 फीसदी बढ़ी है। इससे पहले 9 जून 2016 को घरेलू मुद्रा 66.71 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंची थी। विदेशी निवेशकों ने पिछले माह भारतीय शेयर बाजारों में 12,600 करोड़ रुपए का निवेश किया। राज्यसभा में जीएसटी विधेयक पारित होने के साथ ही विदेशी निवेशकों का निवेश और बढ़ सकता है। राज्यसभा में विधेयक पर बुधवार को चर्चा होनी है।
रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिए संदर्भ दर 66.74 रुपए और यूरो के लिए 74.51 रुपए प्रति डॉलर तय की थी। विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं के समक्ष रुपए पौंड स्टर्लिंग के मुकाबले 88.31 से मजबूत होकर 87.96 रुपए प्रति पौंड हो गया जबकि यूरो के मुकाबले यह 74.47 से लुढ़कर 74.50 रुपए प्रति यूरो हो गया। जापानी येन के मुकाबले रुपया 64.89 रुपए प्रति 100 येन के शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले आज और गिरकर 65.27 रुपए प्रति 100 येन रह गया।
यह भी पढ़ें- डॉलर के मुकाबले रुपए में रिकवरी, तीन पैसे मजबूत होकर 67.17 पर हुआ बंद