मुंबई। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार छठे दिन मजबूत होकर खुला। मंगलवार को यह 29 पैसे की मजबूती के साथ 71.38 पर रहा। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार इसकी अहम वजह विदेशी निवेश का प्रवाह लगातार बने रहना है। साथ ही अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से भी रुपए को समर्थन मिला है।
डॉलर के मुकाबले रुपया 71.38 पर खुला लेकिन जल्द ही और सुधार के साथ 71.38 पर पहुंच गया। चार सितंबर के बाद यह रुपया का सबसे उच्च स्तर है। सोमवार को रुपया 26 पैसे की मजबूती के साथ 71.67 पर बंद हुआ था।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को रुपया 26 पैसे की मजबूती के साथ 10 हफ्ते के उच्च स्तर 71.67 पर बंद हुआ था। 13 नवंबर से लेकर अब तक रुपए में 1.68 प्रतिशत की मजबूती आ चुकी है और यह केवल 5 दिनों में ही 10 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।
शेयर बाजार भी सोमवार को लगभग 1 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए थे। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध के नरम पड़ने की खबरों के बीच अन्य उभरती मुद्राओं में भी सुधार देखा गया था। हालांकि अन्य उभरती मुद्राओं के तुलना में रुपए ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
सोमवार को विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 1100 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस महीने विदेशी निवेशक भारतीय पूंजी बाजार में अबतक 8,285 करोड़ रुपए का निवेश कर चुके हैं। सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपए 9 पैसे गिरकर 72.02 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर खुला था।