मुंबई। दिसंबर महीने के आंकड़े में मुद्रास्फीति और गिरने की उम्मीदों के बीच मंगलवार को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले लगातार छठे दिन मजबूत हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 48 पैसे और सुधर कर 70.70 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
डॉलर के मुकाबले इन छह दिनों में स्थानीय मुद्रा कुल 110 पैसे मजबूत हुई है। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 71.21 पर मजबूत रुख के साथ खुला। कारोबार के दौरान रुपया 71.21 से 70.69 के दायरे में घूमने के बाद अंत में 48 पैसे की तेजी के साथ प्रति डॉलर 70.70 पर बंद हुआ। यह 11 जनवरी के बाद रुपए की सबसे मजबूत दर है। उस दिन बंद दर 70.49 रुपए प्रति डॉलर थी।
सोमवार को रुपया 13 पैसे की तेजी के साथ प्रति डॉलर 71.18 पर बंद हुआ था। कारोबार बंद होने के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर के 2.11 प्रतिशत से घटकर दिसंबर में 2.05 प्रतिशत पर आ गई। इससे उम्मीद बढ़ी है कि रिजर्व बैंक आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए ब्याज दर में कटौती कर सकता है।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक लगातार चौथे कारोबारी सत्र में लगभग 200 अंकों की गिरावट दर्शाता हुआ बंद हुआ।