मुंबई। कमजोर डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच गुरुवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपए में तीन सत्रों से जारी गिरावट थम गई। आज रुपए की विनिमय दर प्रति डॉलर 33 पैसे बढ़कर 71.68 रुपए प्रति डॉलर रही।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर शक्तिकांत दास की यह टिप्पणी कि सभी प्रमुख मुद्दों पर वे सभी अंशधारकों को साथ लाएंगे के बाद कारोबारी धारणा में सुधार हुआ। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 71.70 प्रति डॉलर पर मजबूत रुख के साथ खुला और दिन के कारोबार के दौरान 71.51 रुपए तक मजबूत हो गया।
कारोबार के अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 33 पैसे की तेजी के साथ 71.68 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया 16 पैसे टूट कर प्रति डॉलर 72.01 रुपए पर बंद हुआ था।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 150.57 अंक (0.42 प्रतिशत) की तेजी के साथ 35,929.64 अंक पर बंद हुआ। बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1299.43 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1121.29 करोड़ रुपए की खरीदारी की। फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने रुपए/डॉलर के लिए संदर्भ दर 71.5368, रुपए/यूरो के लिए 81.3407, रुपए/ब्रिटिश पौंड के लिए 90.3095 और रुपए/100 जापानी येन के लिए 63.06 तय की है।