नई दिल्ली। रुपए में पिछले तीन दिन से आ रही तेजी पर आज ब्रेक लग गया। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत कटौती करने लेकिन मौद्रिक नीति का रुख तटस्थ रखने के बाद गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 76 पैसे कमजोर होकर 69.17 के स्तर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को घरेलू मुद्रा कमजोरी के साथ 68.56 प्रति डॉलर पर खुली और इसने दिन के सबसे निम्नतम स्तर 69.21 को छुआ। अंत में यह अपने पूर्व बंद की तुलना में 76 पैसे कमजोर होकर 69.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
इससे पहले बुधवार को रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 68.41 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के हेड वीके शर्मा ने कहा कि आरबीआई पॉलिसी के बाद रुपया और सॉवरेन बांड में कमजोरी आई, क्योंकि आरबीआई ने भविष्य के परिदृश्य को कमजोर रखा है।
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से भी घरेलू मुद्रा पर दबाव रहा। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 0.39 प्रतिशत उछलकर 69.58 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध विक्रेता बने रहे और उन्होंने पूंजी बाजार से 226.19 करोड़ रुपए निकाले। फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्रा लि ने रुपए/डॉलर के लिए संदर्भ दर 68.8446, रुपए/यूरो के लिए संदर्भ दर 77.3878, रुपए/ब्रिटिश पौंड के लिए संदर्भ दर 90.7675 और रुपए/100 जापानी येन के लिए संदर्भ दर 61.82 तय की।