मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक की नीतिगत बैठक से पहले सोमवार को स्थानीय अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 55 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 71.80 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में रुपए में गिरावट आई है। दो कारोबारी सत्रों में रुपया 72 पैसे टूटा है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी निवेशकों द्वारा पूंजी निकासी तथा अमेरिकी रोजगार तथा फैक्टरी के बेहतर आंकड़ों के आने के बाद डॉलर मजबूत होने से रुपए की धारणा प्रभावित हुई। इसके अलावा पांच से सात फरवरी के दौरान रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक बैठक से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाए रखा।
सोमवार को रुपया 71.57 रुपए प्रति डॉलर पर नीचा खुला और कारोबार के दौरान 71.82 प्रति डॉलर के दिन के निम्नतम स्तर को छू गया। बाद में रुपए में कुछ सुधार आया और अंत में यह 55 पैसे की हानि के साथ 71.80 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर 17 पैसे घटकर प्रति डॉलर 71.25 रुपए प्रति डॉलर रही थी। फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्रा. लि. ने रुपए/डॉलर के लिए संदर्भ दर 71.6580, रुपए/यूरो के लिए 81.9997, रुपए/ब्रिटिश पौंड के लिए 93.7067 और रुपए/100 जापानी येन के लिए 65.29 तय की।