मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती आने तथा घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के बीच मंगलवार को रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे गिरकर 71.27 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि रुपए में सीमित दायरे में घट-बढ़ देखी गई लेकिन सरकार के अपने विनिवेश लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाने संबंधी खबर के सामने आने के बाद कारोबार के उत्तरार्द्ध में भारतीय मुद्रा पर दबाव बढ़ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 71.22 रुपए प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान रुपए की विनिमय दर 71.15 के उच्च स्तर और 71.29 रुपए के निम्नतम स्तर के दायरे में घूमती रही और अंत में नौ पैसे की गिरावट के साथ 71.27 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई।
इससे पहले सोमवार को रुपया 71.18 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्रा. लि. ने रुपए/डॉलर के लिए संदर्भ दर 71.1699 और रुपए/यूरो के लिए संदर्भ दर 78.8814 तय की है। रुपए/ब्रिटिश पौंड के लिए 92.6613 और रुपए/100 जापानी येन के लिए 65.04 तय की।