नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चीन से अन्य देशों में फैलने की चिंताओं के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली से रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 10 पैसे कमजोर होकर 71.43 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के चीन से अन्य देशों में फैलने के बाद एशियाई बाजारों के साथ रुपया और बांड बाजार में भी सुस्ती रही। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने रुपए की गिरावट को थामने का प्रयास किया।
यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जिसमें रुपया कमजोर हुआ है। इस दौरान घरेलू मुद्रा 24 पैसे कमजोर हुई है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट के साथ 71.51 रुपए प्रति डॉलर पर खुला है और कारोबार के अंत में थोड़ा संभलकर 71.43 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
यह पिछले कारोबारी दिवस के बंद से 10 पैसे नीचे है। शुक्रवार को रुपया 71.33 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 458.07 अंक यानी 1.10 प्रतिशत गिरकर 41,155.12 अंक पर, जबकि एनएसई निफ्टी 129.25 अंक यानी 1.06 प्रतिशत लुढ़कर 12,119 अंक पर बंद हुआ। इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल 3.30 प्रतिशत गिरकर 58.69 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।