Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोरोनावायरस की चिंता से रुपया 22 पैसे टूटकर 3 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर आया, डॉलर के मुकाबले 71.49 पर हुआ बंद

कोरोनावायरस की चिंता से रुपया 22 पैसे टूटकर 3 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर आया, डॉलर के मुकाबले 71.49 पर हुआ बंद

रुपया बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 71.27 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 30, 2020 19:32 IST
Rupee slides 22 paise to 3-week low on equity rout

Rupee slides 22 paise to 3-week low on equity rout

नई दिल्‍ली। कोरोनावायरस को लेकर चिंता बढ़ने और घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के बीच रुपया गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 22 पैसे फिसलकर 71.49 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह रुपए का तीन सप्ताह का निचला स्तर है।

मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दर को स्थिर रखने के बाद अधिकांश एशियाई मुद्राओं में गिरावट का रुख रहा। इसके अलावा, बाजार प्रतिभागी कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभावों और आम बजट से जुड़े संकेतकों का आकलन कर रहे हैं।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा गिरावट के साथ 71.39 रुपए प्रति डॉलर पर खुली। अंत में यह पिछले बंद से 22 पैसे गिरकर 71.49 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई। रुपया बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 71.27 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि केरल में कोरोनावायरस के एक मामले की पुष्टि होने की खबर है। मरीज चीन के वुहान विश्वविद्यालय का छात्र है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement