मुंबई। नवंबर में भारत का व्यापार घाटा कम होने तथा घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी के बीच सोमवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपए की विनिमय दर प्रति डॉलर 34 पैसे की तेजी के साथ 71.56 रुपए प्रति डॉलर हो गई।
वैश्विक स्तर पर प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी से भी रुपए को बल मिला। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2018 में भारत का व्यापार घाटा 16.67 अरब डॉलर रहा, जो अक्टूबर 2018 में 17.13 अरब डॉलर था।
अन्तर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 71.84 पर मजबूत खुला। दिन में यह 71.51 तक मजबूत हो गया था। बाद में यह लाभ कुछ कम हुआ और कारोबार के अंत में रुपया शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 34 पैसे की तेजी के साथ 71.56 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
शुक्रवार को रुपया 22 पैसे की हानि के साथ प्रति डॉलर 71.90 रुपए पर बंद हुआ था। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 307 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,270 अंक पर बंद हुआ।
फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्रा. लि. ने रुपए/डॉलर के लिए संदर्भ दर 71.6730, रुपए/यूरो के लिए 81.0717, रुपए/ब्रिटिश पौंड के लिए 90.1981 और रुपए/100 जापानी येन के लिए 63.17 तय की है।