मुंबई। रुपए में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही। विदेशी निधियों के सतत निवेश से अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 68.92 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
इसके अलावा अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने तथा कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने से रुपए की तेजी को समर्थन मिला।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपया 69.15 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान तेजी के साथ 68.83 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे चढ़कर 68.92 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
एक दिन पहले बुधवार को रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 69.11 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। पिछले तीन कारोबारी दिन में रुपया 75 पैसे मजबूत हो चुका है। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वीके शर्मा ने कहा कि जी-10 मुद्राओं के समक्ष अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट आने से घरेलू मुद्रा को मजबूती मिली है।
ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने रुपए/डॉलर के लिए संदर्भ दर 68.9742 और रुपए/यूरो के लिए 77.7942 तय की। इसी प्रकार रुपए/ब्रिटिश पौंड के लिए संदर्भ दर 90.2762 और रुपए/100 जापानी येन के लिए 62.07 तय की गई।