Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रुपए में आई स्थिरिता, डॉलर के मुकाबले 71.71 पर हुआ बंद

रुपए में आई स्थिरिता, डॉलर के मुकाबले 71.71 पर हुआ बंद

विदेशी विनिमय बाजार में सोमवार को भारी उतार चढ़ाव देखा गया। इस दौरान रुपया 71.50 से 71.73 प्रति डॉलर के बीच रहा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 09, 2019 19:33 IST
Rupee reverses gains to close nearly flat at 71.71 against US dollar- India TV Paisa
Photo:RUPEE REVERSES GAINS TO C

Rupee reverses gains to close nearly flat at 71.71 against US dollar

मुंबई। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच अन्तरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर 71.71 पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल में तेजी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से पूंजी बाजार से धन की निकासी के दबाव से रुपए की विनिमय दर प्रभावित हुई।

सऊदी अरब के नए ऊर्जा मंत्री शहजादे अब्दुल अजिज बिन सलमान द्वारा तेल उत्पादन में और कटौती की संभावना जाहिए किए जाने की वजह से कच्चे तेल का भाव 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 61.81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

विदेशी विनिमय बाजार में सोमवार को भारी उतार चढ़ाव देखा गया। इस दौरान रुपया 71.50 से 71.73 प्रति डॉलर के बीच रहा। कारोबार समाप्ति पर विनिमय दर 71.71 रुपए प्रति डॉलर थी।

शुक्रवार को बाजार 71.72 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बाजार सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को पूंजी बाजार से 188.08 करोड़ रुपए की निकासी की। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 163.68 अंक अथवा 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,145.45 अंक पर बंद हुआ। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement