मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा गुरुवार को ब्याज दर बढ़ाने लेकिन भविष्य में वृद्धि के अपने अनुमान को कम करने की वजह से रुपया, अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले 69 पैसे और मजबूत होकर 69.70 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल की घटती कीमत तथा निर्यातकों और बैंकों की सतत डॉलर बिकवाली के कारण रुपए की तेजी को और मदद मिली।
रुपए में यह लगातार चौथे कारोबारी सत्र की तेजी रही। इस दौरान रुपया 220 पैसे मजबूत हुआ है। अन्तरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया प्रति डॉलर 70.63 पर कमजोर रुख लिए खुला। डॉलर की बिकवाली से यह 69.65 रुपए तक मजबूत हो गया था। रुपया अंत में बुधवार के बंद की तुलना में 69 पैसे की तेजी के साथ 69.70 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस वर्ष चौथी बार अपने प्रमुख ब्याज दर को बढ़ाया है तथा अगले वर्ष और वृद्धि करने का संकेत दिया है। ब्याज दर को 2.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.5 प्रतिशत करने की वजह से प्रमुख ब्याज दर वर्ष 2008 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में मानक ब्रेंट कच्चा तेल करीब 3.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55.45 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा है।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स गुरुवार को 52.66 अंक अथवा 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,431.67 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 15.60 अंक अथवा 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,951.70 अंक पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 386.44 करोड़ रुपए शुद्ध बिकवाली की।
फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफबीआईएल) ने रुपए/डॉलर के लिए संदर्भ दर 70.2835, रुपए/यूरो के लिए 80.0548, रुपए/ब्रिटिश पौंड के लिए 88.8454 और रुपए/ 100 जापानी येन के लिए 62.79 तय की है।