नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 5 पैसा कमजोर होकर 67.12 पर खुला है। हालांकि बीते सत्र में भारतीय रुपया कमजोरी के साथ बंद हुआ था। आपको बता दें कि बीते दो सत्र में रुपया 12 पैसे चढ़ा था।
यह भी पढ़े: Double Benefit: इन छोटी कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल, अब ऐसे कमाए डबल मुनाफा
बुधवार को रुपया 3 पैसे मजबूत हुआ
- कारोबारियों का कहना है कि बैंकों और इंपोटर्स की ओर से डॉलर मांग में आई तेजी का असर बीते सत्र में रुपए पर देखने को मिला।
- गुरुवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की भारी गिरावट के साथ 67.08 के स्तर पर बंद हुआ।
- बीते सत्र में रुपए की शुरुआत भी हल्की गिरावट के साथ हुई थी।
- डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 66.94 के स्तर पर खुला था।
- वहीं, बुधवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 66.90 पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़े: गारंटीड रिटर्न के साथ यहां मिलती है टैक्स छूट, मैच्योरिटी पर मिल सकते हैं दोगुने पैसे
रुपए का दायरा
- केडिया कमोडिटी के अजय केडिया के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपया आज 66.88 से 67.28 के दायरे में रह सकता है।