नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 9 पैसा कमजोर होकर 66.78 पर खुला है। हालांकि, मंगलवार को एक्सपोटर्स और बैंकों की छिटपुट डॉलर बिकवाली के चलते रुपया मंगलवार (28 फरवरी) को 2 पैसे की मामूली तेजी के साथ 66.69 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
यह भी पढ़े: देश के सबसे बड़े निवेशक ने इन 15 कंपनियों में बेचे 56,000 करोड़ रुपए के शेयर, जानिए अब क्या करें निवेशक
3 दिन में 27 पैसे मजबूत हुआ रुपया
- मंगलवार को अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में इंपोटर्स की डॉलर मांग के कारण रुपया 66.80 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला था, लेकिन दोपहर के कारोबार में यह रुख पलट गया और रुपए ने दिन के नए उच्चतम स्तर 66.68 रुपए प्रति डॉलर के स्तर को छूआ।
- अंत में यह दो पैसे यानी 0.03 फीसदी की मामूली तेजी दर्शाता 66.69 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले लगातार तीन कारोबारी सत्र में रुपया 27 पैसे मजबूत हो गया है।
यह भी पढ़े: Right Turn: टॉप स्पीड में दौड़ेंगे इन कंपनियों के शेयर, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद
क्या हैं संदर्भ दर
- इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने कारोबार के लिये संदर्भ दर 66.7249 रुपए प्रति डॉलर
- यूरो-रुपए के लिए 70.5149 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की है।
यह भी पढ़े: Double Benefit: इन छोटी कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल, अब ऐसे कमाए डबल मुनाफा