Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 9 पैसे की कमजोरी के साथ 66.78 पर खुला

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 9 पैसे की कमजोरी के साथ 66.78 पर खुला

बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 9 पैसा कमजोर होकर 66.78 पर खुला है।

Ankit Tyagi
Published : March 01, 2017 9:08 IST
एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 9 पैसे की कमजोरी के साथ 66.78 पर खुला
एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 9 पैसे की कमजोरी के साथ 66.78 पर खुला

नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 9 पैसा कमजोर होकर 66.78 पर खुला है। हालांकि, मंगलवार को एक्सपोटर्स और बैंकों की छिटपुट डॉलर बिकवाली के चलते रुपया मंगलवार (28 फरवरी) को 2 पैसे की मामूली तेजी के साथ 66.69 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े: देश के सबसे बड़े निवेशक ने इन 15 कंपनियों में बेचे 56,000 करोड़ रुपए के शेयर, जानिए अब क्या करें निवेशक

3 दिन में 27 पैसे मजबूत हुआ रुपया

  • मंगलवार को अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में इंपोटर्स की डॉलर मांग के कारण रुपया 66.80 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला था, लेकिन दोपहर के कारोबार में यह रुख पलट गया और रुपए ने दिन के नए उच्चतम स्तर 66.68 रुपए प्रति डॉलर के स्तर को छूआ।
  • अंत में यह दो पैसे यानी 0.03 फीसदी की मामूली तेजी दर्शाता 66.69 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले लगातार तीन कारोबारी सत्र में रुपया 27 पैसे मजबूत हो गया है।

यह भी पढ़े: Right Turn: टॉप स्पीड में दौड़ेंगे इन कंपनियों के शेयर, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

क्या हैं संदर्भ दर

  • इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने कारोबार के लिये संदर्भ दर 66.7249 रुपए प्रति डॉलर
  • यूरो-रुपए के लिए 70.5149 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की है।

यह भी पढ़े:  Double Benefit: इन छोटी कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल, अब ऐसे कमाए डबल मुनाफा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement