नई दिल्ली। विदेशों में डॉलर की मजबूती के बीच आज स्थानीय बाजार में शुरूआती कारोबार के दौरान रपया 7 पैसे नीचे गिर कर प्रति डॉलर 68.25 रपए के भाव चल रहा था। बुधवार के कारोबारी सत्र में रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया कमजोर होकर 68.23 पर खुला है। जबकि, मंगलवार को रुपया हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना था कि आयातकों ने डॉलर की मांग बढ़ा रखी थी। प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की तेजी से भी रुपया दबाव में था।
कल रुपया तीन पैसे मजबूत हो कर 68.18 के भाव पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़े: अगले 3 महीने में आएंगे 15 हजार करोड़ के IPO, आप भी उठा सकते हैं फायदा
मंगलवार को रुपए में रही मामूली बढ़त
- मंगलवार को रुपया हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।
- डॉलर इंडेक्स में कमजोरी से रुपए को सपोर्ट मिला।
- डॉलर इंडेक्स 102 के नीचे फिसल गया है जिसका फायदा रुपए को मिल रहा है।
- बीते सत्र के अंत में एक डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की हल्की बढ़त के साथ 68.18 के स्तर पर बंद हुआ।
यह भी पढ़े: 10 वर्षों में कुछ इस तरह बदलती गई iPhone की सूरत और टेक्नोलॉजी