नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 8 पैसा कमजोर होकर 68.16 पर खुला है। जबकि, गुरुवार को रुपया 24 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ था।
गुरुवार को रुपए में रही मजबूती
- बीते कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की मजबूती के साथ 68.09 के स्तर पर बंद हुआ।
- रुपए ने गुरुवार को अच्छी मजबूती के साथ शुरुआत की थी। रुपया 18 पैसे की तेजी के साथ 68.15 के स्तर पर खुला था।
- वहीं, बुधवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 68.33 पर बंद हुआ था।
आईएफए ग्लोबल के सीईओ अभिषेक गोयनका के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपया अभी भी 7 से 8 फीसदी महंगा है। ऐसे में रुपए में आगे भी गिरावट देखने को मिल सकती है। अभिषेक गोयनका के मुताबिक छोटी अवधि में रुपया 67-70 के स्तर के बीच कारोबार कर सकता है। उनके मुताबिक गिरावट के बाद भी रुपए को मौजूदा स्तर रिजर्व बैंक के कंफर्ट जोन में है। ऐसे में रिजर्व बैंक सिर्फ तेज उतार-चढ़ाव रोकने के लिए ही सीमित हस्तक्षेप कर सकता है।