नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र मेंं रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 24 पैसा मजबूत होकर 64.44 पर खुला है। जबकि, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे टूटकर 64.68 के स्तर पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़े: Money Making Idea: ये हैं 50 रुपए से सस्ते 5 शेयर, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद
मंगलवार को संभलने के बाद बुधवार को फिर लुढ़का रुपया
- बीते कारोबारी सत्र में एक डॉलर के मुकाबले अमेरिकी रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ ही हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की कमजोरी के साथ 64.62 के स्तर पर खुला था। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 7 पैसे की मजबूती के साथ 64.49 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि, सोमवार को यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे की गिरावट के साथ 64.56 के स्तर पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़े: बढ़ते विदेशी निवेश के चलते निफ्टी छुएगा 10 हजार का स्तर, इस तेजी में ये शेयर कराएंगे कमाई
रुपए में और मजबूती की उम्मीद
डीबीएस बैंक के ट्रेडिंग हेड आशीष वैद्य का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2017-18 की तीसरी तिमाही में रेटिंग अपग्रेड होने की उम्मीद है। जीएसटी लागू होने और बैड लोन का मसला सुलझने के बाद आर्थिक माहौल बेहतर होगा। इन सबसे सॉव्रिन रेटिंग अपग्रेड की संभावना भी बन सकती है। इसीलिए विदेशी निवेश बढ़ रहा है और रुपए को मजबूती मिल रही है।
इस साल अभी तक 4 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ रुपया
- रुपया 7 फरवरी के बाद डॉलर के मुकाबले 4.30 फीसदी मजबूत हुआ है। इससे एक दिन बाद रिजर्व बैंक ने मॉनेटरी पॉलिसी पर अपने रुख को ‘अकॉमोडेटिव’ से बदलकर ‘न्यूट्रल’ किया था।
यह भी पढ़े: 10th Anniversory: IPL है 27,000 करोड़ रुपए का खेल, जानिए टीम कैसे करती हैं कमाई