नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 3 पैसा मजबूत होकर 64.87 पर खुला है। इससे पहले बुधवार को भारतीय रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ 64.90 पर बंद हुआ था। आपको बता दें कि रुपया 23 अक्टूबर 2015 के बाद सबसे ज्यादा मजबूत हुआ है।
यह भी पढ़े: Financial Year Special: सालभर में दोगुने तक हुए इन शेयरों के भाव, जानिए अब कहां है ऐसे मौके
क्यों है रुपए में तेजी
- अमेरिकी डॉलर 4.5 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। इस तिमाही डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 5 फीसदी मजबूत हो चुका है। दरअसल शेयर बाजारों में विदेशी निवेश बढ़ने और डॉलर में लगातार गिरावट आने से रुपए को सपोर्ट मिल रहा है। इस साल के शुरुआत में डॉलर की कीमत 68.50 रुपए के आसपास थी।
कारोबारियों का कहना है कि
पर्याप्त डॉलर आपूर्ति के बीच निर्यातकों की भारी डॉलर बिकवाली से रुपए को मजबूती मिली। रुपए में उछाल काबू पाने के लिए केंद्रीय बैंक /यानी RBI जल्द हस्तक्षेप करेगा।
यह भी पढ़े: ये हैं 5 मालामाल करने वाले शेयर, छोटी अवधि में 100 फीसदी तक के मुनाफे की उम्मीद
इस साल की शुरुआत से अब तक रुपया 301 पैसे चढ़ा
- रुपए में मजबूती का सिलसिला जारी है। इस साल की शुरुआत से अब तक रपया 301 पैसे चढ़ चुका हैं यह 2015 के बाद से सबसे बड़ी मजबूती है।
यह भी पढ़े: यह भी पढ़े: अगले 5 दिन में आपके पास है इन 4 शेयरों में डबल मुनाफा कमाने का मौका, बस करना होगा ये काम