Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे हुआ मजबूत, 73.32 पर पहुंचकर हुआ बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे हुआ मजबूत, 73.32 पर पहुंचकर हुआ बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 29 पैसे मजबूत होकर 73.32 पर पहुंच गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 19, 2018 19:03 IST
indian rupee- India TV Paisa
Photo:INDIAN RUPEE

indian rupee

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 29 पैसे मजबूत होकर 73.32 पर पहुंच गया। विश्व की अन्य प्रमुख मुद्रा की तुलना में डॉलर के कमजोर होने के बीच रुपए में मजबूती दर्ज की गई है।  

कारोबारियों के अनुसार निर्यातकों की डॉलर बिकवाली तथा विदेशी कोष के पूंजी प्रवाह से घरेलू मुद्रा को बल मिला है। अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट के साथ 73.62 रुपए पर खुला लेकिन बाद में इसमें तेजी आई तथा एक समय 31 पैसे की तेजी आई। अंत में यह डॉलर के मुकाबले 29 पैसे मजबूत होकर 73.32 पर बंद हुआ। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 13 पैसे टूटकर 73.61 पर बंद हुआ था। दशहरा के मौके पर गुरुवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद था। इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 464 अंक या 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,315.63 अंक पर बंद हुआ। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement