मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को 73 रुपए का स्तर तोड़ने के बाद गुरुवार को एक बार फिर रुपए ने अपना न्यूनतम स्तर छुआ। आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 73.77 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। आयातकों की ओर से डॉलर की सतत मांग और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के कारण रुपया पर दबाव रहा। बुधवार को रुपया 43 पैसे गिरकर 73.34 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं दूसरी ओर भारत सरकार भी रुपए की कमजोरी को थामने की कोशिश कर रही है। कल ही सरकार ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को विदेशी बाजार से 10 बिलियन डॉलर तक कर्ज लेने की छूट दे दी है। जिससे कि उनकी कार्यशील पूंजी की मांग पूरी की जा सके।