Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ थोड़ा मजबूत, बुधवार को 13 पैसे की बढ़त के साथ 71.53 पर हुआ बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ थोड़ा मजबूत, बुधवार को 13 पैसे की बढ़त के साथ 71.53 पर हुआ बंद

मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजार में 1131.12 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : December 04, 2019 19:16 IST
 Rupee firms up by 13 paise against USD
Photo: RUPEE FIRMS UP BY 13 PAI

 Rupee firms up by 13 paise against USD

मुंबई। अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की खबरों के बीच निवेशकों की धारणा सुधरने से रुपया बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 13 पैसे बढ़कर 71.53 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि बाजार प्रतिभागियों को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक गुरुवार को मौद्रिक नीति समिति की बैठक में नीतिगत दर में कटौती करने का फैसला ले सकता है।

इसके अलावा, विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश से भी रुपए को मजबूती मिली। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट के साथ 71.76 रुपए डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 71.53 रुपए और नीचे में 71.81 रुपए प्रति डॉलर तक गया। अंत में रुपया मंगलवार के बंद से 13 पैसे की तेजी के साथ 71.53 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। स्थानीय मुद्रा मंगलवार को 71.66 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस प्रा. लि. के फॉरेक्‍स और बुलियन एनालिस्‍ट गौरांग सोमैया का कहना है कि शुरुआती सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में गिरावट रही लेकिन अमेरिका और चीन के बीच पहले दौर की बातचीत सफल रहने की खबरों के बाद भारतीय रुपए में मजबूती आई।

मंगलवार को विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने भारतीय बाजार में 1131.12 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की। डॉलर इंडेक्‍स 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 97.74 पर पहुंच गया। फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्रा. लि. ने रुपए/डॉलर के लिए संदर्भ दर 71.6006 और रुपए/यूरो के लिए संदर्भ दर 79.2938 तय की है। इसी प्रकार रुपए/ब्रिटिश पौंड के लिए संदर्भ दर 92.6622 और रुपए/100 जापानी येन के लिए 65.59 तय की गई।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement