नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की विनिमय दर में लगतार दूसरे दिन शुक्रवार को तेजी का दौर रहा और यह पांच पैसे मजबूत होकर 71.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर सकारात्मक रुख के अभाव के बीच स्थानीय मुद्रा ने सीमित दायरे में कारोबार किया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया बढ़त के साथ 71.77 पर खुला। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 71.70 नीचे में 71.87 तक गया। अंत में रुपए की विनिमय दर गुरुवार के बंद से पांच पैसे बढ़कर 71.71 प्रति डॉलर पर बंद हुई। पिछले कारोबारी दिवस को रुपया 71.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेस के करेंसी हेड राहुल गुप्ता ने कहा कि इस सप्ताह डॉलर व रुपया एक सीमित दायरे में रहा, क्योंकि ट्रंप प्रशासन के विवादित और मिश्रित संदेशों ने रुपए में उतार-चढ़ाव को प्रेरित किया। गुप्ता ने कहा कि अगले हफ्ते हमें उम्मीद है कि डॉलर/रुपया 71.55-72.25 की सीमा में कारोबार करेगा।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस प्रा. लि. के फॉरेक्स और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमाया ने कहा कि अगले हफ्ते दूसरी तिमाही के जीडीपी नतीजों पर सबकी नजर रहेगी और अनुमान के मुताबिक कमजोर आंकड़े आने से डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो सकता है।
शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 0.23 प्रतिशत गिरकर 63.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 215.76 अंक गिरकर 40,359.41 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार एनएसई निफ्टी भी 54 अंक की गिरावट के साथ 11,914.40 अंक पर बंद हुआ।