Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डॉलर के मुकाबले रुपया दस पैसे मजबूत होकर 67.10 पर

डॉलर के मुकाबले रुपया दस पैसे मजबूत होकर 67.10 पर

दो दिन की गिरावट के बाद निर्यातकों और बैंकों की डॉलर बिकवाली से डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 67.10 रुपए प्रति डॉलर हो गया।

Abhishek Shrivastava
Published : July 19, 2016 20:04 IST
भारतीय रुपया हुआ दस पैसे मजबूत, एक डॉलर की कीमत 67.10 रुपए
भारतीय रुपया हुआ दस पैसे मजबूत, एक डॉलर की कीमत 67.10 रुपए

मुंबई। दो दिन की गिरावट के बाद निर्यातकों और बैंकों की डॉलर बिकवाली से डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 67.10 रुपए प्रति डॉलर हो गया। घरेलू शेयर बाजार में पूंजी प्रवाह बढ़ने और विदेशों में प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर कमजोर होने बाजार धारणा में सुधार आया है।

कारोबार की शुरुआत कल के बंद भाव 67.20 रुपए के मुकाबले 67.23 रुपए प्रति डॉलर पर कमजोर हुई। छिटपुट कारोबार में रुपया सीमित दायरे में रहा। शुरुआती घंटों में इसमें सीमित घटबढ़ रही। बहरहाल, शेयर बाजार में सुधार की स्थिति को देखते हुए रुपए में भी सुधार आया और कारोबार की समाप्ति पर यह 10 पैसे यानी 0.15 फीसदी सुधरकर 67.10 रुपए पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले दो दिन में रुपया 29 पैसे कमजोर पड़ गया था।

रिजर्व बैंक ने के कारोबार की शुरुआत पर डॉलर-रुपए की विनिमय दर के लिए 67.14 और यूरो-रुपए के लिए 74.34 की दर तय की थी। कारोबार के दौरान छह माह का बेंचमार्क प्रीमियम मामूली सुधरकर 180-182 पैसे हो गया। कल यह 181-181.75 पैसे पर था। जून 2017 के लिए प्रीमियम भी 379-379.75 पैसे से सुधरकर 378-380 हो गया। बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 40.96 अंक बढ़कर 27,787.62 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 19.85 अंक सुधरकर 8,528.55 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें-  राजन बोले- रुपए की मौजूदा स्थिति ठीकठाक, चीन की बराबरी के लिए तय करना होगा लंबा सफर

यह भी पढ़ें-  रुपए में तीन दिनों की तेजी थमी, डॉलर के मुकाबले पांच पैसे गिरकर 67.18 रुपए पर बंद

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement