मुंबई। आम बजट और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति का इंतजार करते हुए निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाए रखी। इससे भारतीय मुद्रा बुधवार को 71.12 रुपए प्रति डॉलर पर लगभग अपरिवर्तित रही।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 71.34 पर कमजोर खुला और बाद में और कमजोर पड़कर 71.36 रुपए रह गया। हालांकि, बाद में रुपए की आरंभिक हानि लुप्त हो गई और कारोबार के अंत में यह महज एक पैसे की गिरावट के साथ 71.12 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
दिन के कारोबार के दौरान रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 25 पैसे के अवमूल्यन के बाद 71.36 रुपए पर आ गया। लेकिन फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक तथा चीन-अमेरिका वार्ता के नतीजे आने से पहले निर्यातकों की डॉलर बिकवाली बढ़ने से सत्र के अंतिम दौर में रुपए में मजबूती आई।
मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर एक पैसे की हानि के साथ प्रति डॉलर 71.11 रुपए पर बंद हुई थी। बुधवार को विदेशी निवेशकों ने 130.25 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 502.26 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की खरीदारी की।
फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने डॉलर के प्रति रुपए की संदर्भ दर 71.2442 और यूरो के प्रति रुपए की संदर्भ दर 81.5380 तय की। इसी प्रकार ब्रिटिश पौंड के प्रति रुपए की संदर्भ दर 93.2867 और 100 जापानी येन के प्रति रुपए की संदर्भ दर 65.20 तय की।