नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और अमेरिका-चीन के बीच तनाव बढ़ने से शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले आठ पैसे टूटकर 74.83 के स्तर पर बंद हुआ है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर रुपया डॉलर के मुकाबले 74.94 के स्तर पर कमजोरी के साथ खुला। हालांकि कारोबार के साथ रुपये में रिकवरी देखने को मिली और कारोबार के अंत में यह आठ पैसे की गिरावट के साथ 74.83 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बृहस्पतिवार के कारोबार के दौरान रुपया 74.75 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
आज के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये ने 74.80 का दिन का उच्चतम स्तर और 74.98 का दिन का निचला स्तर छुआ। कारोबार के अंत में रुपया दिन के उच्चतम स्तर के करीब ही बंद हुआ। मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंता से स्थानीय मुद्रा में गिरावट आयी। चीन ने शुक्रवार को अमेरिका को चेंगडू में अपने वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश दिया। इससे पहले अमेरिका ने ह्यूस्टन में चीनी मिशन को बंद करने का आदेश दिया था। इसकी प्रतिक्रिया में चीन ने यह कदम उठाया है। इस बीच, डॉलर इंडेक्स 0.04 प्रतिशत बढ़कर 94.72 पर पहुंच गया। यह छह बड़ी विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के रुख को दर्शाता है।