नई दिल्ली: शुक्रवार को रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 74.81 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपये में ये मजबूती डॉलर में कमजोरी की वजह से दर्ज हुई है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज के कारोबार की शुरुआत में ही रुपये में मजबूती की रुख था और डॉलर के मुकाबले रुपया 74.74 पर मजबूत खुला। दिन में कारोबार के दौरान रुपये में 22 पैसे के दायरे में कारोबार देखने को मिला। इस दौरान रुपया 74.68 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक गया। वहीं गिरावट के रुख के बीच इसने 74.90 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ। कारोबार के अंत में रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 74.81 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पिछले सत्र में रुपया 74.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.81 पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि कमजोर आर्थिक आंकड़ों से डॉलर कमजोर हुआ है। इससे रुपये की धारणा मजबूत हुई। पिछली तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड 32.9 प्रतिशत की वार्षिक दर से गिरावट आई है। इसके साथ ही फेडरल रिजर्व ने भी आगे भी अर्थव्यवस्था में दबाव बने रहने की आशंका जताई है, जिसकी वजह से डॉलर में कमजोरी देखने को मिल रही है।