नई दिल्ली। भारतीय रुपया मंगलवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले 22 पैसे चढ़कर 75.51 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। सरकार की ओर से प्रोत्साहन पैकेज दिये जाने की उम्मीद में रुपये में मजबूती का रुख रहा। दुनिया के कई देशों द्वारा अर्थव्यवस्थाओं को खोले जाने की शुरुआत से प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के समक्ष भी डालर में नरमी का रुख रहा। विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने और घरेलू शेयर बाजारों में सुधार से भी डालर के मुकाबले रुपये में सुधार का रुख रहा।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में कारोबार की शुरुआत 75.89 रुपये प्रति डालर पर हुई। इसके बाद कारोबार के दौरान यह 75.49 से 75.95 रुपये प्रति डालर के बीच घूमता रहा। अंत में कारोबार की समाप्ति पर भारतीय मुद्रा पिछले दिन के बंद भाव 75.73 रुपये प्रति डालर के मुकाबले 22 पैसे बढ़कर 75.51 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई।
एलकेपी सिक्युरिटीज के जिंस एवं मुद्रा के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जतीन त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शाम आठ बजे राष्ट्र के नाम संबोधन का समाचार आने के बाद प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा उम्मीद से रुपये मजबूती देखने को मिली।