नई दिल्ली। बुधवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ एक बार फिर 75 के स्तर से नीचे आ गया। घरेलू करंसी में ये बढ़त डॉलर में कमजोरी की वजह से देखने को मिली। अमेरिकी मुद्रा के कमजोर पड़ने और घरेलू शेयर बाजारों से शुरुआती कारोबार के दौरान सकारात्मक संकेत मिलने से बुधवार को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 74.94 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा 11 पैसे की मजबूती के साथ 74.93 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर खुली थी।
कारोबार के दौरान रुपया 12 पैसे के सीमित दायरे में ही बना रहा। दिन के दौरान रुपये ने 74.83 प्रति डॉलर का उच्चतम स्तर और 74.95 रुपये प्रति डॉलर का निचला स्तर छुआ। कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले रुपया 10 पैसे की मजबूती के साथ 74.94 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 75.04 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख रहा है। उधर, अमेरिकी मुद्रा दुनिया के अन्य मुद्राओं के समक्ष कमजोर पड़ी है। वहीं शेयर बाजारों में विदेशी फंड का प्रवाह बना हुआ है। इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत गिरकर 93.20 अंक पर रहा।