Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारतीय रुपया दो माह के निचले स्तर पर

भारतीय रुपया दो माह के निचले स्तर पर

विदेशी बाजारों में डॉलर में तेजी के बीच बैंकों की डॉलर मांग के कारण रुपए तीन पैसे की और गिरावट के साथ दो माह के निम्न स्तर 66.80 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 16, 2016 21:56 IST
भारतीय रुपया दो माह के निचले स्तर पर, 66.80 रुपए प्रति डॉलर पर हुआ बंद
भारतीय रुपया दो माह के निचले स्तर पर, 66.80 रुपए प्रति डॉलर पर हुआ बंद

मुंबई। रुपए में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। विदेशी बाजारों में डॉलर में तेजी के बीच बैंकों और आयातकों की सतत डॉलर मांग के कारण रुपए तीन पैसे की और गिरावट के साथ दो माह के निम्न स्तर 66.80 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल मूल्य में तेजी के कारण भी डॉलर के मुकाबले रपये का मूल्य प्रभावित हुआ। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रपया 66.90 रुपए प्रति डॉलर पर कमजोर खुला तथा बैंकों की आरंभिक भारी डॉलर मांग के कारण यह 66.91 रुपए प्रति डॉलर तक नीचे चला गया।

यह भी पढ़ें- आईएफसी जारी करेगा विदेशी रुपया बॉन्ड, कंपनियों को मिलेगा फाइनेंसिंग का नया स्त्रोत

हालांकि बाद में आरंभिक हानि कुछ कम गई और यह 66.7225 रुपए प्रति डॉलर तक सुधरने के बाद अंत में सुधार के बावजूद तीन पैसे अथवा 0.04 फीसदी की हानि दर्शाता दो माह के निम्न स्तर 66.80 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में रुपए में 24 पैसे अथवा 0.36 फीसदी की हानि दर्ज हुई है। इससे पूर्व रपया 16 मार्च को 67.22 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिये संदर्भ दर 66.8216 रुपए प्रति डॉलर और यूरो-रपये के लिए 75.5953 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी। अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड और यूरो के मुकाबले रुपए में तेजी रही।

यह भी पढ़ें- Drowning Dragon: चीनी करेंसी युआन से मजबूत भारतीय रुपया, एशियाई बाजारों में चौथा स्थान किया हासिल

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement