Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पांचवें कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी कायम, 12 पैसे चढ़कर चार सप्ताह के उच्च स्तर पर हुआ बंद

पांचवें कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी कायम, 12 पैसे चढ़कर चार सप्ताह के उच्च स्तर पर हुआ बंद

डॉलर के मुकाबले रुपए में पांचवें कारोबारी सत्र में भी तेजी कायम रही। रुपया 12 पैसे मजबूत होकर चार सप्ताह के उच्चतम स्तर 66.65 रुपए प्रति पर बंद हुआ।

Dharmender Chaudhary
Published : June 08, 2016 20:37 IST
पांचवें कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी कायम, 12 पैसे चढ़कर चार सप्ताह के उच्च स्तर पर हुआ बंद
पांचवें कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी कायम, 12 पैसे चढ़कर चार सप्ताह के उच्च स्तर पर हुआ बंद

मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपए में पांचवें कारोबारी सत्र में भी तेजी कायम रही। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत होकर चार सप्ताह के उच्चतम स्तर 66.65 रुपए प्रति पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स के मुताबिक विदेशी पूंजी के सतत निवेश के बीच बैंकों और निर्यातकों की ओर से डॉलर में बिकवाली के कारण रुपए में तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपए को सहारा मिल रहा है।

करेंसी मार्केट में रुपया 66.78 रुपए प्रति डॉलर पर मामूली कमजोर खुला जो कल 66.77 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 66.62 रुपए प्रति डॉलर तक सुधर गया और अंत में 12 पैसे (0.18 फीसदी) की तेजी दर्शाता 66.65 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले 12 मई 2016 को रुपया 66.62 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में रुपया 80 पैसे (1.19 फीसदी) मजबूत हुआ है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिए संदर्भ दर 66.7370 रुपए प्रति डॉलर और यूरो-रुपए के लिए 75.8199 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी। इंटर करेंसी कारोबार में पौंड के मुकाबले रुपए में सुधार आया जबकि यूरो और जापानी येन के मुकाबले इसमें गिरावट आई। प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 0.40 फीसदी की कमजोरी के साथ 93.47 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement