Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फेडरल रिजर्व बैठक के नतीजे से पहले रुपए की चाल पड़ी सुस्त, एक डॉलर की कीमत 67.02 रुपए

फेडरल रिजर्व बैठक के नतीजे से पहले रुपए की चाल पड़ी सुस्त, एक डॉलर की कीमत 67.02 रुपए

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का नतीजा आने से पहले बाजार में सतर्कता दिखी। कारोबार के अंत में 67.02 रुपए प्रति डॉलर पर लगभग बिना बदलाव के बंद हुआ।

Dharmender Chaudhary
Published : September 21, 2016 21:11 IST
मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का नतीजा आने से पहले बाजार में सतर्कता का रूख देखने को मिला। इसके कारण रुपया कारोबार के अंत में 67.02 रुपए प्रति डॉलर पर लगभग बिना बदलाव के बंद हुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा डॉलर में भारी बिकवाली और शेयर बाजार में सुस्ती के कारण रुपए में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 67 रुपए प्रति डॉलर पर मामूली मजबूत खुला। कारोबार के दौरान बैंकों और निर्यातकों की ताजा डॉलर बिकवाली से थोड़़े समय के लिए 66.98 रुपए प्रति डॉलर के दिन के उच्चतम स्तर को छू गया। हालांकि छिटपुट डॉलर मांग आने और शेयरों में हानि के कारण तत्काल रपये का आरंभिक लाभ कम होता दिखा और यह 67.1450 रुपए प्रति डॉलर के दिन के निम्न स्तर को छू गया। बाद में रुपए में तेजी दिखी और अंत में यह मात्र एक पैसे गिरावट के साथ 67.02 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

  • सेंसेक्स 15.78 अंक की गिरावट के साथ 28,507.42 अंक पर बंद हुआ।
  • निफ्टी एक अंक की तेजी के साथ 8,777.15 अंक पर बंद हुआ।
  • आरबीआई ने आज के कारोबार के लिए डॉलर-रुपया संदर्भ दर 67.0631 रुपए प्रति डॉलर तय किया।
  • यूरो-रुपए के लिए 74.6949 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की।
  • फॉरेक्स मार्केट में पौंड और यूरो के मुकाबले रुपए में तेजी आई।
  • जापानी येन के मुकाबले रुपए में गिरावट दर्ज की गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement